South Actress Mahalakshmi: साउथ की जानी एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर से शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है, पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है. दोनों की आपस में नहीं बनी, जिसके बाद दोनों अलग हो गए और एक्ट्रेस ने अब दूसरी शादी की है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग इन तस्वीरों पर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कपल को बधाई दी है तो वहीं तो कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक्ट्रेस ने अचानक शादी कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात ‘विदियुम वरई काथिरु’ के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने जीवन में आपको पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आपने मेरी जिदंगी अपने प्यार से भर दी. लव यू अम्मू.’

South Actress Mahalakshmi

बता दें कि महालक्ष्मी ने ‘वाणी रानी’ ‘चेल्लामय’, ‘ऑफिस’, ‘अरसी’, ‘थिरु मंगलम’, ‘यामिरुक्का बयामेन’ और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वहीं, रवींद्र चंद्रशेखर ‘नालनम नंदिनीयम’, ‘सुट्टा कढ़ाई’, ‘नत्पुना एन्नानु थेरियुमा’ और ‘मुरुंगकाई चिप्स’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.