ये सब्जी की खेती कर किसान थोड़े ही समय में बन जायेगे धन्ना सेठ, जाने पूरी जानकरी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Jackfruit farming: ये सब्जी की खेती कर किसान थोड़े ही समय में बन जायेगे धन्ना सेठ, जाने पूरी जानकरी…आज कल खेती में जो किसान सही समय पर सही खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है यदि आप भी सही समय पर सही खेती करेंगे तो तगड़ा मुनाफा कमा सकते है आज के इस आर्टिकल में हम किसान भाइयो आपको ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, आईये जाने पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े : – खेबड़ी लड़कियों की भी सुन्दर सी फोटो खीचेंगा Vivo का ये चार्मिंग लुक 5G Smartphone, देखे लक्जरी कैमरे के साथ में सस्ती कीमत…

कटहल की खेती कर किसान थोड़े ही समय में बन जायेगे धन्ना सेठ

किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की कटहल की खेती से किसान खूब पैसा कमा सकते है, हम आपको बता दें कि कटहल का पौधा कई सालों तक फल देता है, ऐसे में अगर किसान अपने खेत में कटहल की खेती करते हैं, तो वह कई सालों तक मोटी कमाई कमा सकता है।

यह भी पढ़े : – Creta को कचरे के माफिक मार्केट से बाहर करने आयी Mahindra की स्पोर्टी लुक कार, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ जाने पॉवरफुल इंजन

कटहल की इसीलिए रहती है मार्केट में बेहद डिमांड

किसान भाइयो हम आपको बता दे की कटहल खाने में बेहद स्वादिष्ट होता और साथ ही यह फल मानव शरीर के लिए भी काफी लाभदायक होता है, कटहल में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम एवं कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

ये है कटहल की उन्नत किस्में

किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की कटहल की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इसकी उन्नत किसको की खेती करना बेहतर होगा वही हम आपको बताते है की कटहल की उन्नत किस्मे कौन कौन सी है कटहल की उन्नत किस्में सिंगापुरी, रसदार, गुलाबी, बारमासी आदि है इसकी खेती कर किसान कटहल की अच्छी पैदावर कर सकता है।

कटहल की खेती में लागत और मुनाफा

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की अगर आप एक हेक्टेयर खेत में कटहल की खेती करते है तो आपको एक हेक्टेयर खेत में लगभग 80-90 हजार रुपये की लागत आती है और मुनाफे की बात करे तो एक साल में कटहल की खेती से लगभग 5-7 लाख रुपये तक कमाए जा सकते है।