Betul News

पराली जलाई, पड़ोसी का पूरा सामान जलकर खाक, दो लोगो पर मामला दर्ज

अरे भाई, पराली जलाने पर तो बैन लगा है, फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे। अपनी मस्ती में आग लगाते हैं, और उसका खामियाजा बेचारे आस-पास के किसानों को भुगतना पड़ता है। अब देखो, पुलिस ने ऐसे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिन्होंने पराली जलाकर दूसरों का नुकसान किया।

यह भी पढ़िए :- मात्र ₹4000 में रेलवे के साथ करो यह बिज़नेस होगी तगड़ी कमाई, पैसे की झंझट ही ख़त्म

टी.आई. देवकरण देहरिया ने बताया कि खेतों में पराली जलाने से जान-माल का खतरा हो सकता है, इसलिए एसपी और एएसपी साहब ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का ऑर्डर दिया है। एस.डी.ओ.पी. के गाइडेंस में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

टी.आई. देहरिया ने आगे बताया कि चांदोराखुर्द की रहने वाली उर्मिला खापड़ीये ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 10 अप्रैल को दोपहर में, उसके खेत के पास रहने वाले आनंदराव कवड़े ने पराली में आग लगा दी। हवा चली और आग उसके खेत तक पहुँच गई। इस आग में उसका खेत में बना घर, एक जानवर, पाँच ट्रॉली भूसा, दो मोटर पंप, 20 पाइप, आठ सौ फीट केबल और भी बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। उर्मिला की शिकायत पर आनंदराव के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़िए :- गोभी लहसुन की खेती से आ गए तंग तो आजमा लो इस बेशकीमती चीज पर किस्मत, धड़ल्ले से बढ़ेगी आमदनी

उधर, शहर के शास्त्री वार्ड के रहने वाले गणेश बारंगे ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। गणेश ने बताया कि उसने गगन का खेत ठेके पर लिया था। 15 दिन पहले ही गेहूं की कटाई हुई थी। खेत में सिंचाई के लिए प्लास्टिक के पाइप डाले हुए थे। गगन ने खेत में पराली जला दी, जिसकी वजह से उसके 250 फीट पाइप जल गए। पुलिस ने गणेश की रिपोर्ट पर गगन के खिलाफ धारा 223, 324(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब इन दोनों को अपनी करनी का फल भुगतना पड़ेगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button