अवैध शराब बेचने और सार्वजनिक जगह पर पीने वालों पर कानून का डंडा, अलमारी से की शराब जप्त

मुलताई शहर में चल रही शराबबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बेचने और खुले में शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आज़ाद वार्ड मुलताई में एक महिला अपने घर से अवैध रूप से शराब बेच रही है। जानकारी की पुष्टि के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक महिला सच में अपने घर से शराब बेच रही थी।
यह भी पढ़िए :- आमदनी बढ़ाने का सबसे सटीक रास्ता है ये बिज़नेस, धकाधुँध बढ़ रही डिमांड देख लो डिटेल
जैसे ही महिला ने पुलिस को देखा, वो भागने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। उसके पास से कुल 20 क्वार्टर देसी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 ml) जिसकी कीमत करीब ₹1400 और 3 क्वार्टर देसी लाल मसाला शराब (प्रत्येक 180 ml) जिसकी कीमत करीब ₹300 थी, बरामद की गई। कुल मिलाकर शराब की कीमत लगभग ₹1700 आँकी गई। महिला का नाम कुसुम बाई, पति गोपाल नागले, उम्र 65 वर्ष, निवासी आज़ाद वार्ड, मुलताई है। पुलिस ने सारी शराब ज़ब्त कर ली और महिला को न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस थमाया गया।
इसी दौरान मुलताई थाना पुलिस ने शहर में खुले में शराब पीने वाले कई लोगों पर भी कार्रवाई की। जिनके नाम इस प्रकार हैं –
- बल्ला पिता सुंदरलाल साहू, उम्र 45 वर्ष, निवासी महावीर वार्ड
- छोटेलाल पिता रामरतन साहू, उम्र 70 वर्ष, महावीर वार्ड
- रघु पिता भीवजी पवार, उम्र 55 वर्ष, मुलताई
- दीपक पिता नत्थू पाल, उम्र 28 वर्ष, गांधी वार्ड
- नवीन पिता बाबूलाल कवरे, उम्र 24 वर्ष, नेहरू वार्ड
- पवन पिता शांताराम बाचले, उम्र 36 वर्ष, गांधी वार्ड
यह भी पढ़िए :- आमदनी बढ़ाने का सबसे सटीक रास्ता है ये बिज़नेस, धकाधुँध बढ़ रही डिमांड देख लो डिटेल
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया और उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की धारा 36(ब) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।