मात्र ₹4000 में रेलवे के साथ करो यह बिज़नेस होगी तगड़ी कमाई, पैसे की झंझट ही ख़त्म

अरे भाई, अगर नौकरी से परेशान हो या कम खर्चे में नया काम शुरू करना चाहते हो, तो इंडियन रेलवे (IRCTC) तुम्हारे लिए एकदम धांसू मौका लेकर आया है! अब तुम सिर्फ ₹3999 में IRCTC के ऑथराइज़्ड टिकट एजेंट बन सकते हो और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हो।
यह भी पढ़िए :- सोलर पंप पर सब्सिड़ी पाने का सुनहरा मौका,अंतिम तारीख करीब,जल्द करे आवेदन
IRCTC एजेंट बनो, मस्त कमाई करो!
ये IRCTC का बिज़नेस (IRCTC Business Ideas) एकदम कम खर्चे वाला, आसान तरीका और पक्का मुनाफे वाला काम है। टिकट बुकिंग से लेकर होटल, फ्लाइट और खाना बुकिंग तक, एजेंटों को कई तरह से कमाने का मौका मिलता है।
IRCTC एजेंट बनने का तरीका:
IRCTC एजेंट बनना बहुत ही आसान है। तुम्हें बस IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ जरूरी कागजात के साथ अप्लाई करना होगा।
ज़रूरी कागज़:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक डिटेल्स
फीस और रजिस्ट्रेशन का तरीका:
देखो भाई, IRCTC टिकट एजेंट बनने के लिए थोड़ी फीस देनी पड़ती है। 1 साल के लिए तुम्हें ₹3999 और 2 साल के लिए ₹6999 देने होंगे। फीस जमा करने के बाद, तुम्हें एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसके बाद तुम IRCTC के ऑथराइज़्ड एजेंट के तौर पर काम कर सकते हो।
IRCTC एजेंट बनकर कितनी कमाई होगी?
IRCTC एजेंट टिकट बुकिंग पर कमीशन के जरिए कमाते हैं।
- नॉन-AC टिकट: हर टिकट पर ₹20 कमीशन
- AC टिकट: हर टिकट पर ₹40 कमीशन
इसके अलावा, होटल, फ्लाइट और दूसरी ट्रैवल सर्विस की बुकिंग पर भी कमीशन मिलता है। जैसे-जैसे तुम्हारी बुकिंग बढ़ती जाएगी, तुम्हारी कमीशन से होने वाली कमाई भी बढ़ती जाएगी।
IRCTC एजेंट बनने के फायदे:
- कम खर्चे में बिज़नेस शुरू करने का मौका
- रेलवे की ऑथराइज़्ड सर्विस, धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं
- हर टिकट पर पक्का कमीशन
- फ्लाइट, होटल और दूसरी सर्विस की बुकिंग से एक्स्ट्रा कमाई
- कहीं से भी, कभी भी काम करने की सुविधा
यह भी पढ़िए :- सोलर पंप पर सब्सिड़ी पाने का सुनहरा मौका,अंतिम तारीख करीब,जल्द करे आवेदन
अप्लाई कैसे करें?
अगर तुम अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो और नौकरी की टेंशन खत्म करके अच्छी कमाई करना चाहते हो, तो ये तुम्हारे लिए बहुत बढ़िया मौका हो सकता है। सबसे पहले, तुम्हें एप्लीकेशन और कमाई से जुड़ी सारी जानकारी इस लिंक पर मिल जाएगी। अप्लाई करने के लिए तुम इस लिंक पर जा सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करो।