आने वाले समय में बिना इंटरनेट अपने स्मार्टफ़ोन में देख पायेंगे live TV वो भी बिना किसी खेद के

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली: Soon you can watch Live TV without Internet: आज के समय हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और बिना इंटरनेट के बिना काम भी नहीं चल पाता है। यह सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है। एक तरह से कहा जाए तो यह सभी की जरूरत बन गया है। अगर इंटरनेट न हो तो फोन बस एक डिब्बे के सामान है। पर ऐसी जानकारी सामने आई है कि आप जल्द ही बिना इंटरनेट के टीवी देख पाएंगे।

Best Free Live TV Streaming Sites Online

एक तरह से कहा जाए तो अभी तक आप जिन टीवी चैनलों को इंटरनेट की मदद से एक्सेस करते थे, उन्हें बिना इंटरनेट के अपने फोन और टीवी पर फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए आपको किसी तरह के सब्सक्रिप्शन को नहीं लेना पड़ेगा।

IIT कानपुर के साथ मिलकर बनाई जा रही है योजना

आपके मन में सवाल आया होगा कि ये कैसे हो पाएगा। चलो आपको बता दें कि डायरेक्ट-टू-मोबाइल यानी D2M ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के जरिए संभव होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले प्लेटफॉर्म टेलीकम्‍यूनिकेशंस विभाग ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर एक योजना बनाई जा रही है। इसमें मोबाइल पर लाइव डीटीएच टीवी चैनल का प्रसारण किया जाएगा। D2M टेक्नोलॉजी के जरिए बिना इंटरनेट के फोन में लाइव टीवी, मूवी और दूसरे मल्टी मीडिया कंटेंट देख सकेंगे।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)