Trending

NPS निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट,निवेश के दिन ही मिलेगा NAV का फायदा

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। अब से ट्रस्टी बैंक को सुबह 11 बजे (T) तक मिलने वाले योगदान को उसी दिन निवेश कर दिया जाएगा, जिसे T+0 सेटलमेंट सिस्टम कहा जाता है। पहले नियम के अनुसार, निवेश अगले दिन (T+1) होता था, यानी योगदान मिलने के 24 घंटे बाद पैसा मार्केट में लगता था। इससे पहले सुबह 9:30 बजे तक का योगदान ही समान दिन के NAV पर निवेश हो पाता था, लेकिन अब 11 बजे तक की जमा राशि भी उसी दिन के NAV से फंड में लगेगी।

यह भी पढ़िए :- SBI ने दी ग्रामीण और शहरी ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिनिमम बैलेंस को लेकर लाया नया नियम

ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा फायदा, NAV का सही उपयोग

इस बदलाव का सीधा फायदा निवेशकों को मिलेगा। पहले जमा किए गए पैसे को निवेश में लगने में एक दिन का अंतर रहता था, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। अब T+0 सिस्टम से योगदान का उपयोग उसी दिन हो जाएगा, जिससे निवेशक उस दिन के NAV का लाभ ले सकेंगे। PFRDA ने पॉप (Point of Presence), नोडल ऑफिस और ई-एनपीएस को इस नए समयसीमा के अनुसार काम करने का निर्देश दिया है। इससे न केवल प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़िए :- PM Education Loan: 12वी पास छात्रों को मिलेगा लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन

NPS में बढ़ रही निवेशकों की संख्या, आंकड़े हुए चौंकाने वाले

PFRDA के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में NPS में गैर-सरकारी क्षेत्र से 9.47 लाख नए निवेशक जुड़े, जिससे एनपीएस का संपत्ति आकार 30.5% बढ़कर 11.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। 31 मई 2024 तक एनपीएस के कुल 18 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वहीं, अटल पेंशन योजना (APY) के तहत 20 जून 2024 तक 6.62 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें से 1.2 करोड़ एनरोलमेंट सिर्फ 2023-24 में हुए। यह आंकड़े दिखाते हैं कि भविष्य की सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button