गुरुवार की शाम पटना के करगिल चौक पर अलग-अलग समाजिक संगठनों से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं इकट्ठा हुईं और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस हमले में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर महिलाओं में भारी गुस्सा देखने को मिला।
यह भी पढ़िए :- जबरदस्त छूट पर अपना बनाओ OnePlus का झमाझम स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी जो चले दिन भर नॉन स्टॉप
महिलाओं ने करगिल चौक पर कैंडल जलाकर उन मासूम पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जो इस बर्बर हमले का शिकार हो गए। चारों तरफ मातम और गुस्से का माहौल था। हर तरफ से आवाज़ उठ रही थी – “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सरकार से सख्त मांग की कि जो भी आतंकी इस कायराना हमले में शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और ऐसी सजा दी जाए जो दूसरों के लिए सबक बन जाए।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि अब देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अब सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा, अब सख्त और ठोस कार्रवाई चाहिए।
यह भी पढ़िए :- Creta को उल्लू बनाएगी Hyundai की सस्ती सुन्दर कार, नई बॉडी शॉडी से मचाएगी धमाल
उन्होंने साफ-साफ कहा कि अब सहने का वक्त नहीं है, अब जवाब देने का वक्त है। यह प्रदर्शन इस बात का संदेश था कि भारत की महिलाएं भी आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगी और अपने देश की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरेंगी।