“हाथ आया पर मुँह न लगा” नेपाल के लिए यह बात फिट बैठती है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
"हाथ आया पर मुँह न लगा" नेपाल के लिए यह बात फिट बैठती है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार

“हाथ आया पर मुँह न लगा” नेपाल के लिए यह बात फिट बैठती है! साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 1 रन से मिली हार, टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर टल गया! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नेपाल को मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को कई उलटफेर देखने को मिले हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था, वहीं अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. अगर आज नेपाल दक्षिण अफ्रीका को हरा पाता तो वो भी इस लिस्ट में शामिल हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़े- India vs Canada: फ्लोरिडा में भारतीय टीम खेलेगी अपना आखिरी लीग मैच! क्या न्यूयार्क जैसी ही होगी पिच…जाने क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

T20 World Cup 2024: दिल दहला देने वाला आखिरी ओवर:

नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, टीम ने पहले चार गेंदों पर 6 रन बना लिए थे, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर नेपाल दो रन नहीं बना सका. आखिरी गेंद पर गुल्शन झा ने ओटनेल बार्टमैन की गेंद को ऊपर कट करने का प्रयास किया, लेकिन वह चूक गए. गेंद सीधे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में चली गई. नेपाल के बल्लेबाजों ने रन चुराने के लिए दौड़ लगाई और डी कॉक ने अपनी चतुराई दिखाते हुए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सीधा थ्रो फेंका.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए. हेंड्रिक्स के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 27 रनों की सबसे ऊंची पारी खेली. नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट लेकर चमके, जबकि दीपेंद्र सिंह को तीन विकेट मिले.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के अलावा सुपर-8 में इन दो टीमों ने बनाई जगह! आखिरी टीम का फैसला होना बाकी

T20 World Cup 2024: जीत से नेपाल 1 रन से चूका

116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम की शुरुआत अच्छी रही. कुशल भुर्तेल (13) और आसिफ शेख (42) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. लेकिन शम्सी ने इन दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद अनिल शाह ने 27 रनों की पारी खेली और नेपाल को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

आखिरी ओवर में नेपाल को 8 रन चाहिए थे. गुल्शन झा ने ओटनेल बार्टमैन की तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर दो रन बनाकर नेपाल को जीत के करीब ला खड़ा किया, लेकिन वह आखिरी दो गेंदों पर दो रन नहीं बना सका. आखिरी गेंद पर झा रन आउट हो गए और नेपाल मात्र 1 रन से मैच हार गया. यह मुकाबला वाकई दिल दहला देने वाला रहा और दर्शकों को आखिरी गेंद तक रोमांच बनाए रखा.