T20 World Cup 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान! ख़राब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, आज़म खान निशाने पर

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान! ख़राब प्रदर्शन पर भड़के फैंस भड़के, आज़म खान निशाने पर

T20 World Cup 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान! ख़राब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, आज़म खान निशाने पर । पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही चरण से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ यूएसए के मैच में हार की जरूरत थी. लेकिन उनकी किस्मत खराब रही. बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया. जिसके बाद ग्रुप ‘ए’ से भारत के बाद यूएसए की टीम को ‘सुपर 8’ का टिकट मिल गया है.

ये भी पढ़े- India vs Canada: फ्लोरिडा में भारतीय टीम खेलेगी अपना आखिरी लीग मैच! क्या न्यूयार्क जैसी ही होगी पिच…जाने क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

पाकिस्तान के पहले ही चरण से बाहर होने के बाद फैंस बाबर और उनकी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. टीम में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है वो हैं आज़म खान. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में काफी फीका रहा. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग में भी काफी खराब प्रदर्शन किया. यही वजह है कि फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.

image 904

सोशल मीडिया पर @academy_dinda नाम के एक फैन ने इसी सिलसिले में आज़म खान पर कटाक्ष किया है. फैन की तरफ से आज़म खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘आज़म खान टीम के साथ वापस पाकिस्तान नहीं जाएंगे. क्योंकि उन्हें अभी भी फ्लोरिडा में किसी रेस्टोरेंट को ढूंढना बाकी है.’

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के अलावा सुपर-8 में इन दो टीमों ने बनाई जगह! आखिरी टीम का फैसला होना बाकी

टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा आज़म खान का प्रदर्शन?

आज़म खान को टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादातर मौकों पर मैदान के बाहर ही देखा गया. हालांकि वह पहले मैच में यूएसए के खिलाफ ग्रीन टीम की तरफ से मैदान में उतरने में सफल रहे. लेकिन यहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. इस मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला बुरी तरह फ्लॉप रहा था. यहां उन्होंने ग्रीन टीम के लिए 2 मैचों में हिस्सा लिया था. इस दौरान एक मैच में वो 11 रन बनाकर आउट हुए और दूसरे मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए.