iPhone की कमर तोड़ देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक और अमेजिंग फोटू क्वालिटी देख DSLR भी बोलेंगा ‘बवाल चीज है’

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
iPhone की कमर तोड़ देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक और अमेजिंग फोटू क्वालिटी देख DSLR भी बोलेंगा 'बवाल चीज है'

Vivo V29 5G New Smartphone 2023 :- iPhone की कमर तोड़ देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक और अमेजिंग फोटू क्वालिटी देख DSLR भी बोलेंगा ‘बवाल चीज है’ Vivo ने Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है, अब बारी आती है Vivo V29 के लॉन्च की. लेटेस्ट लीक में पता चला है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. लेकिन यह सिर्फ लीक है, अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. एक पॉपुलर टिपस्टर ने Vivo V29 की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा किया है. आइए जानते हैं Vivo V29 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

यह भी पढ़े :- 210km टॉप स्पीड से तहलका मचायेंगा Maruti Swift का कंटाप लुक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बढ़ाएंगी दिलो की धड़कने

image 98

Vivo V29 5G Smartphone Display & Fingerprint Scanner Details

Vivo V29 smartphone में डिस्प्ले की बात की जाये तो Vivo V29 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो एक शानदार डिजाइन के साथ गजब स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करता है. इसका डिस्प्ले 6.78-इंच का AMOLED है. इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल है, और यह 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। Vivo V29 मोबाइल में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :- Splendor का सत्यानाश कर देंगा Bajaj CT 125X का डैशिंग लुक, कम कीमत में दमदार इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम लल्लनटॉप

image 99

Vivo V29 5G Smartphone Processor & Internal Storage

Vivo V29 5G मोबाइल काफी पतला और स्लीक होगा। इसमें मोटाइल 7.46mm और वजन 186 ग्राम होगा। Vivo V29 स्मार्ट फोन Snapdragon 778G चिपसेट द्वारा संचालित होगा। Vivo V29 मोबाइल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Vivo V29 5G Smartphone Amazing Camera Quality

Vivo V29 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की अगर बात की जाये तो इस शानदार स्मार्टफोन में 50 megapixel का फ्रंट कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट भी मिलता है. इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS समेत 50MP का प्रमुख सेंसर, 8 megapixel का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 megapixel का डेप्थ सेंसर, और एक रिंग एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा।

image 100

Vivo V29 5G Smartphone Battery & Fast Charging Support

Vivo V29 5G smartphone में बैटरी बैकअप की अगर बात की जाये तो Vivo V29 smart phone में 4,600mAh की बैटरी होगी। इसके साथ ही Vivo V29 फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)