210km टॉप स्पीड से तहलका मचायेंगा Maruti Swift का कंटाप लुक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बढ़ाएंगी दिलो की धड़कने

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
210km टॉप स्पीड से तहलका मचायेंगा Maruti Swift का कंटाप लुक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बढ़ाएंगी दिलो की धड़कने

Maruti Suzuki Swift New Car 2023 : 210km टॉप स्पीड से तहलका मचायेंगा Maruti Swift का कंटाप लुक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बढ़ाएंगी दिलो की धड़कने मारुती Swift Sport की टेस्ट म्यूल में ADAS टेक्नोलॉजी होने का दावा किया गया था. कार में लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Splendor का सत्यानाश कर देंगा Bajaj CT 125X का डैशिंग लुक, कम कीमत में दमदार इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम लल्लनटॉप

maxresdefault 14

Maruti Suzuki Swift सबसे पॉपुलर कारों में से एक है

आपकी जानकारी के लिए बतादे Maruti Suzuki Swift सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2005 में पहली बार लॉन्च हुई कार ने 2021 तक 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके अलावा, यह इतने सालों तक एक सेगमेंट लीडर रही है. मारुति सुजुकी ने जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में कुल 16 मॉडल शोकेस करने की घोषणा की है. इसलिए ADAS टेक्नोलॉजी वाली स्विफ्ट स्पोर्ट उनमें से एक हो सकती है।

यह भी पढ़े :- iPhone को धोबी पछाड़ देंगा Redmi का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी देख हर कोई खीचेंगा धड़ाधड़ सेल्फियां

Maruti Suzuki Swift में मिलेंगे ADAS टेक्नोलॉजी

image 90

हैचबैक के स्पोर्ट वेरिएंट को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. ऐसा लगता है कि Swift Sport की टेस्ट म्यूल में ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है, क्योंकि जिस टेस्ट की जा रही कार को स्पॉट किया गया है, वह एक रडार मॉड्यूल सेंसर से लैस थी. साथ ही लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

Maruti Suzuki Swift में दिए जायेंगे टनाटन फीचर्स

Maruti Suzuki Swift के फीचर्स की बात करे तो Maruti Swift स्पोर्ट स्टैंडर्ड स्विफ्ट हैचबैक की तुलना में ज्यादा सुविधाओं से भरी हुई है और इसमें स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और बम्पर के दोनों सिरों पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे स्पोर्टी डिजाइन हैं. स्विफ्ट स्पोर्ट के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, सीटों पर स्टाइलिश स्टिचिंग और एक मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील को एडजस्ट कर सकते हैं. ये सभी फीचर्स रेगुलर स्विफ्ट में नहीं मिलते हैं।

Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट का पॉवरफुल इंजन

Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट के इंजन की अगर बात की जाये तो इस कार में 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, यह इंजन 128 बीएचपी की पावर और 235 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट में 6-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।

image 91

Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट में मिलेंगी 210km की टॉप स्पीड

जानकारी के लिए बतादे Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट कार की खासियत यह है कि ये केवल 9.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि स्विफ्ट स्पोर्ट की टॉप स्पीड लगभग 210 किमी प्रति घंटा देखने को मिल सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)