Splendor का सत्यानाश कर देंगा Bajaj CT 125X का डैशिंग लुक, कम कीमत में दमदार इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम लल्लनटॉप

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Splendor का सत्यानाश कर देंगा Bajaj CT 125X का डैशिंग लुक, कम कीमत में दमदार इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम लल्लनटॉप

Bajaj CT 125X New Bike 2023 : Splendor का सत्यानाश कर देंगा Bajaj CT 125X का डैशिंग लुक, कम कीमत में दमदार इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे एक दम लल्लनटॉप। अगर आप किफायती दाम में एक स्टाइलिश बाइक की तलाश में हैं और बजाज ब्रैंड पर भरोसा करते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही मार्केट में एक जबर्दस्त बाइक लॉन्च की है बजाज ऑटो ने इस महीने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया। आइए जानते हैं इस बाइक की ज्यादा डिटेल्स।

यह भी पढ़े :- Oppo का गुमान तोड़ देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, लुक देख लड़कियां होगी बावली, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी देंगा सलामी

image 83

Bajaj CT 125X बाइक का डैशिंग लुक

Bajaj CT 125X बाइक के लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो Bajaj CT 125X बाइक में ऊपर की तरफ LED DRL के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप मिलेंगे। इसमें स्पोर्ट्स फोर्क कवर गैटर, टैंक पैड, सिंगल-पीस सीट, मोटा क्रैश गार्ड और एक यूटिलिटी रैक मिल जाती है।

यह भी पढ़े :- द ग्रेट खली की पत्नी दिखती है महलो की रानी, खूबसूरती और सादगी में ऐश्वर्या राय के छुड़ा देती है पसीने

Bajaj CT 125X बाइक के कलर ऑप्शन

image 85

Bajaj CT 125X बाइक में कलर ऑप्शन की बात की जाये तो यह बाइक तीन कलर ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में देखने को मिलेंगी।

Bajaj CT 125X के कमाल के फीचर्स बना देंगे दीवाना

बजाज बाइक में अगर फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj CT 125X के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट है. यह 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है और इसमें अलॉय व्हील देखने को मिल जायेंगे।

Bajaj CT 125X बाइक का शक्तिशाली इंजन

इंजन की अगर बात करे तो Bajaj CT 125X बाइक में 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, कंपनी ने इसमें अपनी डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इंजन की क्षमता की बात करें तो इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है. बता दें कि इस बाइक को 5 स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

image 84

Bajaj CT 125X की कीमत

Bajaj CT 125X बाइक के कीमत की बात करे तो इसकी दिल्ली में एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत 75,277 रुपये देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार में इस बाइक का हौंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस राइडर जैसी बाइक्स से मुकाबला देखने को मिलेगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)