क्या इतिहास दोहराएगी टीम इंडिया? 2007 का संयोग बन रहा T20 World Cup 2024 में…आइये जानते है कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
क्या इतिहास दोहराएगी टीम इंडिया? 2007 का संयोग बन रहा T20 World Cup 2024 में...आइये जानते है कैसे?

क्या इतिहास दोहराएगी टीम इंडिया? 2007 का संयोग बन रहा T20 World Cup 2024 में…आइये जानते है कैसे?, भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है, वो भी साल 2007 में. उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जो अब 2024 में दोबारा हो गया है. तो क्या ये इत्तेफाक भारतीय टीम को खिताब दिलाने में मदद करेगा?

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: इंग्लैंड की निगाह स्कॉटलैंड की हार पर! जाने क्या है सुपर-8 में पहुंचने का समीकरण?

T20 World Cup 2024: बारिश के कारण ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच रद्द

बारिश के कारण भारत का कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया. गेंद भी फेंके बिना ही दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया. इस ग्रुप में भारत 7 अंकों के साथ टॉप पर रहा. दूसरे स्थान पर अमेरिका रहा. कनाडा फिलहाल तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान और आयरलैंड को अभी इस ग्रुप में अपना मैच खेलना बाकी है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी है.

T20 World Cup 2024: 2007 के बाद 2024 में हुआ इत्तेफाक

टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खिताब जीता था. तब से भारतीय टीम इस खिताब के लिए तरस रही है. उस टूर्नामेंट में भी भारत का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ग्रुप राउंड में भारत को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना था. लेकिन वो मैच बारिश के कारण नहीं हो सका. अब 17 साल बाद फिर टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कोई मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है.

ये भी पढ़े- “नाम बड़े दर्शन छोटे”! T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से बाहर हुईं ये 5 धाकड़ टीमें!

T20 World Cup 2024: क्या इतिहास दोहराएगा टीम इंडिया?

आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट में हार

टीम इंडिया अक्सर आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट में हार जाता है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के अलावा टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी दो बार हार चुकी है. 2007 में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीता था. इस बार भी सुपर 8 में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है.

T20 World Cup 2024: 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार

टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था. तब टीम चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी. इसके बाद से भारत को 5 बार फाइनल मुकाबला हारना पड़ा है. इसमें 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2021 और 2023 टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. वहीं 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था.

तो क्या 2007 वाला इत्तेफाक 2024 में टीम इंडिया को खिताब दिला पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तो साफ है कि भारतीय फैंस अपनी टीम से इस बार भी चैंपियन बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.