आज से Ather Energy का IPO खुला लेटेस्ट GMP और पूरी जानकारी यहां देखें

ATHER ENERGY IPO का बड़ा इंतज़ार खत्म, 28 अप्रैल से शुरू हुए इस आईपीओ में निवेशक 30 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। यह FY2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ है जिसमें कंपनी को 2,981 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की यह अग्रणी कंपनी अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मशहूर है।
कीमत और आवंटन की जानकारी
एथर एनर्जी ने अपने शेयरों की कीमत 304 से 321 रुपये के बीच रखी है। आईपीओ का 75% हिस्सा बड़े निवेशकों, 15% NII और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व है। ग्रे मार्केट में शेयर सिर्फ 5 रुपये प्रीमियम (1.5%) पर चल रहे हैं, जो कम मांग दिखाता है। ऊपरी कीमत पर कंपनी का वैल्यूएशन 11,956 करोड़ रुपये होगा।
यह भी पढ़े: आज की जनरेशन के हिसाब सेफ्टी और फीचर्स में अव्वल है Mahindra की धांसू कार, कम कीमत में लग्जरी फी
क्यों खास है यह आईपीओ?
- भारत की टॉप 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल
- 2024 में 3.5X ग्रोथ के साथ मार्केट लीडर बनने की राह पर
- नए मॉडल्स और बैटरी टेक्नोलॉजी पर फोकस
- Ola Electric और Ather के बीच तेज प्रतिस्पर्धा का फायदा

आवंटन और लिस्टिंग डेट
शेयर आवंटन 2 मई को होगा, जबकि 6 मई को NSE और BSE पर लिस्टिंग होगी। अगर आप लॉन्ग टर्म में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर पर भरोसा करते हैं, तो यह आईपीओ आपके पोर्टफोलियो में शामिल करने लायक हो सकता है।
निवेशकों के लिए अहम सलाह
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम GMP के बावजूद, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए यह आईपीओ मीडियम टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि, IPO में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए अपने रिसर्च या फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।