Betul Power Cut बैतूल में मंगलवार को 4 घंटे के लिए होगी बिजली की कटौती
बैतूल शहर के जोन-2 क्षेत्र में बिजली कंपनी ने मंगलवार को मेंटेनेंस के लिए चार घंटे का शटडाउन करने का फैसला किया है। इस दौरान शहर के 23 अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि, यह जानकारी दी गई है कि इस शटडाउन में बदलाव भी हो सकता है।
मेंटेनेंस के दौरान कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
बिजली कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार को 11 केवी टाउन-2 फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके कारण, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 11 केवी टाउन-2 फीडर से जुड़ी विभिन्न कॉलोनियों और इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तलैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उपम किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड, एमजी कंपलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
बिजली कंपनी ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह मेंटेनेंस कार्य शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। इस दौरान असुविधा के लिए खेद जताया गया है, और निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे बिजली बंद होने से पहले जरूरी इंतजाम कर लें।