Betul News

पुलिस ने IPL सट्टेबाजी पर मारी बड़ी रेड, तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार

सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस निश्छल एन झारिया के निर्देश पर सारणी थाना पुलिस ने IPL सट्टेबाजी के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से अहम सबूत भी जब्त किए।

मामला-1: हनुमान मंदिर के पास सट्टा लगाते पकड़ा

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम वाकर के हनुमान मंदिर के पास छापा मारा गया। यहां संतोष इवने पिता मकल सिंह इवने (उम्र 30 साल) को पंजाब बनाम कोलकाता मैच में चौके-छक्कों पर सट्टा लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से एक आईक्यू कंपनी का Z7 मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की पर्चियां, एक सीसा पेन और ₹2000 नकद बरामद हुए। आरोपी पर सट्टा एक्ट की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़िए :- नौकरी के लफड़े में मत पड़ो, कर लो कम खर्चें में अंधाधुंध कमाई वाला बिजनेस, हर दिन आएगी नोटों की गड्डी

मामला-2: मोरडोंगरी रोड से एक और सटोरिया गिरफ्तार

उसी दिन एक और सूचना के आधार पर गांव वाकर के रहने वाले रामभरोसे भोर्से पिता शिवचरण भोर्से (उम्र 28 साल) को मोरडोंगरी रोड से सट्टा लगाते पकड़ा गया। उसके पास से वीवो कंपनी का Y35 मोबाइल, एक डायरी, सीसा पेन और ₹900 नकद बरामद हुए। इस पर भी सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मामला-3: आजाद नगर पाथाखेड़ा में दबिश

शुक्रवार को मिली सूचना पर आजाद नगर पाथाखेड़ा इलाके में छापा मारकर सुजल बाबरिया पिता अशोक बाबरिया (उम्र 21 साल) को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया। आरोपी के पास से रियलमी का मोबाइल, हिसाब की डायरी, सीसा पेन और ₹2000 नकद जब्त हुए। इस पर भी सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई।

कार्रवाई में शामिल जांबाज अफसर

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमार, वंशराज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक विवेक यादव, श्रीराम उइके, मनोज देहरिया और आरक्षक रवि मोहन, मोहित, सुभाष मंडलोई का अहम योगदान रहा।

यह भी पढ़िए :- टेक मार्केट में भौकाल मचाने टुरटूरी पर आया Vivo का फाडू स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख युवा हो रहे फ़िदा

सारणी पुलिस की ये ताबड़तोड़ कार्रवाई इलाके से सट्टे जैसे अवैध धंधों को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है। पुलिस का ये अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button