Betul News

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का गला रेत कर की हत्या, नहर के किनारे पड़ा था शव

बेतूल बाज़ार थाने के इलाके में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले आदमी का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उसका गला रेत दिया गया था और उसकी लाश मिलनपुर टोल के पास नहर के किनारे पड़ी थी। ये सब बुधवार को हुआ, ऐसा सुनने में आया है। आज उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है।

यह भी पढ़िए :- साल भर लाखो की कमाई कर के देगा यह धाकड़ बिज़नेस,नहीं जानते होंगे आप देख लो पूरा गणित यहाँ

पता चला है कि मरने वाला आदमी, जिसका नाम रूपेश सोनारे था और उम्र सिर्फ 35 साल थी, बेतूल बाज़ार के आसपास के गाँवों में वसूली करने गया था। लेकिन किसी अनजान आदमी ने उसका गला काट के मार डाला और उसका मोबाइल, बाइक और पैसे का थैला भी लूट ले गया। रूपेश पाटन जोड़ शारदा नगर, मुलताई का रहने वाला था और सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। वो गाँव अरुल वसूली के लिए गया था, तभी ये सब हो गया। उसकी लाश बेतूल बाज़ार थाने के इलाके में नहर के किनारे मिली और उसके गले पर चोट के निशान भी थे।

यह भी पढ़िए :- प्रचंड गर्मी से बुरा हाल, कलेक्टर ने दिया स्कूल टाइम बदलने का आदेश

पुलिस कर रही है छानबीन

बेतूल बाज़ार पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उन्हें खबर मिली कि बेतूल बाज़ार हाईवे के पास नहर के नजदीक एक नौजवान की लाश पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है कि आखिर किसने और क्यों रूपेश का इतना बुरा हाल किया। गाँव वालों में भी इस घटना से बहुत डर और गुस्सा है। पुलिस जल्द ही कातिल को पकड़ने की बात कह रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button