Saturday, September 14, 2024
HomeDesi JugaadViral Video: ना चालान का डर न पेट्रोल का खर्चा, फूल सेफ्टी...

Viral Video: ना चालान का डर न पेट्रोल का खर्चा, फूल सेफ्टी से भैंस पर सवारी करते नजर आया शख्स, देखे वायरल वीडियो

Viral Video: ना चालान का डर न पेट्रोल का खर्चा, फूल सेफ्टी से भैंस पर सवारी करते नजर आया शख्स, देखे वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर आये दिन एक से बढ़ कर एक शानदार जुगाड़ देखने को मिलते है जिसमे कोई कुछ ना कुछ नया करते नजर आते है इसी होड़ में एक शख्स का गजब का देसी जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स बिना पेट्रोल खर्च से अपनी भैंस पर सवारी करते नजर आया, आईये जाने इस वायरल वीडियो के बारे में।

यह भी पढ़े : – पापा की परियों को मदहोश कर देंगा Samsung का कंटाप लुक 5g स्मार्टफोन, देखे शानदार डिस्प्ले के साथ लक्जरी कैमरा

हैलमेट पहन भैंस पर सवारी करते नजर आया शख्स

दरसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होते नजर आ रहा है जिसमे शख्स हैलमेट पहन भैंस पर सवारी करते नजर आया है शख्स, मजेदार बात ये कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए वो इस दौरान खरगोश की थीम वाला हेलमेट भी लगाए रहता है वही लोगो द्वारा दावा किया जा रहा है की ये शख्स दिल्ली का है और इसे इसके पहले भी भैंस की सवारी करते देखा जा चूका है।

यह भी पढ़े : – Kia को टापरे उड़ाने आयी Renault की किलर लुक कार, स्पोर्टी लुक के साथ मिल रहे प्रीमियम फीचर्स 

यहाँ देखे वायरल वीडियो

Viral Video: ना चालान का डर न पेट्रोल का खर्चा, फूल सेफ्टी से भैंस पर सवारी करते नजर आया शख्स, देखे वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर bull_rider_077 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए हैं, जिसे अब तक कई लोगो ने देखा और पसंद किया है और वही कई लोगो ने कमेंट्स में इस पर नाराजगी भी दिखाई है इनका कहना है कि सड़क पर इस तरह निकलने से दूसरे लोगों का ध्यान भटक सकता है और ये ट्रैफिक को भी प्रभावित कर सकता है। वहीं कई लोग इसे पशु क्रूरता भी बता रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है कि पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। अब आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपकी क्या राय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular