Betul News

डायनामाइट फटने से 4 बच्चे घायल, सिविल सर्जन ने दी जानकारी

बैतूल जिले के मिलनपुर में हुए हादसे में घायल बच्चों की स्थिति पर सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे ने दी जानकारी।

डॉ. घोरे ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे चार बच्चे अपने परिवार वालों के साथ बैतूल जिला अस्पताल लाए गए थे। इन चार बच्चों में से दो एक ही परिवार से हैं, जबकि बाकी दो अलग-अलग परिवारों से हैं। ये सभी बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे, तभी खेलते-खेलते उनके खिलौनों में किसी पटाखा जैसे विस्फोट की वजह से हादसा हो गया।

यह भी पढ़िए :- गर्मी में पैसा छापने का एकमात्र जरिया है ये तगड़ा बिज़नेस, लागत इत्तु सी और मुनाफा भक्कम

इस हादसे में नीलम, उम्र 13 साल, पिता श्री रमेश, को कई गंभीर चोटें आई हैं। खासकर उसकी दाईं आंख में ‘स्प्लेरो-कोर्नियल’ चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च संस्थान गांधी मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में रेफर किया गया है।

बबिता, उम्र 8 साल, पिता श्री मनीष, की दाईं आंख में चोट है और हाथ-पैरों में खरोंचें हैं। उसकी हालत अभी स्थिर है और उसका इलाज बैतूल जिला अस्पताल में चल रहा है।

अंकिता, उम्र 7 साल, पिता श्री आकाश, को भी हाथों में हल्की चोटें आई हैं। वहीं, अंकित, उम्र 6 साल, पिता श्री आकाश, के बाएं घुटने में सूजन है और हाथ-पैरों में मामूली खरोंचें हैं। एक्स-रे कराने के बाद उनका इलाज जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की निगरानी में चल रहा है।

यह भी पढ़िए :- सस्ती सुन्दर गरीबो की बजट में Maruti की क्यूटलुक कार, शानदार माइलेज और आलिशान फीचर्स

डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी से बच्चों के इलाज में लगी हुई है और परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। हादसे को लेकर जांच भी जारी है कि आखिर ये विस्फोट हुआ कैसे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button