T20 World Cup 2024: ICC पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा! फ्लोरिडा में बारिश की वजह से 3 मैच रद्द

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: ICC पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा! फ्लोरिडा में बारिश की वजह से 3 मैच रद्द

T20 World Cup 2024: ICC पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा! फ्लोरिडा में बारिश की वजह से 3 मैच रद्द, फ्लोरिडा में बारिश ने फिर खИгра बिगाड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैचों में से एक, भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. ये फ्लोरिडा में लगातार तीसरा मैच है, जिसे रद्द करना पड़ा है. कुल मिलाकर फ्लोरिडा में 4 मैच खेले जाने थे, जिनमें से 3 को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. लगातार मैच रद्द होने से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क गए हैं और उन्होंने ICC पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अंपायर के फैसले से नाखुश नेपाल के कप्तान! अपनी पहली जीत से महज 1 रन से चुकेये भी पढ़े-

गावस्कर ने उठाए सवाल

बारिश के कारण पाकिस्तान टीम को तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. हालांकि, भारतीय टीम पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारत बनाम कनाडा मैच रद्द होते देख गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “ICC को ऐसे मैदानों पर मैच नहीं करवाने चाहिए, जहां पूरे मैदान को ढकने का कोई इंतजाम नहीं है. ये बिलकुल नहीं हो सकता कि सिर्फ पिच को ढक दिया जाए और बाकी पूरा मैदान बारिश के पानी से तरबतर रह जाए.”

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: भारतीय टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी! पिछले 3 मैच में विकेट, रन, कैच…सब कुछ 0

फ्लोरिडा में तीन मैच रद्द

2024 टी20 वर्ल्ड कप के कुल चार मैच फ्लोरिडा में होने थे, जिनमें से तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. अब एक मैच और बचा हुआ है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फ्लोरिडा में होने वाला आखिरी मैच हो पाता है या नहीं. यहां पहला मैच श्रीलंका और नेपाल के बीच होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. फिर इसके बाद अमेरिका-आयरलैंड और भारत-कनाडा के बीच भी मैच होने थे. ये दोनों मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गए. अब यहां आखिरी मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, जो आज यानी रविवार, 16 जून को होगा. अब ये देखना होगा कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच हो पाता है या नहीं.