T20 World Cup 2024 से बाहर होने पर पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- “लोग सिर्फ श्रेय लेते हैं, जिम्मेदारी नहीं”

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 से बाहर होने पर पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- "लोग सिर्फ श्रेय लेते हैं, जिम्मेदारी नहीं"

T20 World Cup 2024 से बाहर होने पर पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- “लोग सिर्फ श्रेय लेते हैं, जिम्मेदारी नहीं”, पाकिस्तानी टीम के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में हार का सामना कर चुकी है. पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 अंकों के साथ सुपर-8 में जगह नहीं बना सकी. दरअसल, अमेरिका और आयरलैंड के बीच हुए मैच के रद्द होने के कारण पाकिस्तान को सुपर-8 की रेस से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर अब कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: इंग्लैंड की निगाह स्कॉटलैंड की हार पर! जाने क्या है सुपर-8 में पहुंचने का समीकरण?

पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “पाकिस्तान का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया.” वहीं, पाकिस्तान टीम के पूर्व निदेशक मोहम्मद हफीज का कहना है कि, “पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी दुविधा ये है कि ऊंचे पदों पर बैठे लोग सिर्फ श्रेय लेते हैं, जिम्मेदारी नहीं.”

अहमद शहजाद ने ट्वीट कर कहा कि, “सुपर-8 में हकदार टीम पहुंची है. अगर आप किसी को हराने के लिए आयरलैंड पर निर्भर हैं, तो आप असल में हकदार नहीं हैं. ये मत सोचिए कि कुदरत का नियम उन पर भी चलता है जो सुधार के लिए तैयार नहीं हैं. अब सबकी निगाहें पीसीबी चीफ पर हैं.”

ये भी पढ़े- “नाम बड़े दर्शन छोटे”! T20 World Cup 2024 के सुपर-8 से बाहर हुईं ये 5 धाकड़ टीमें!

पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया. फिर पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से मात दी. इससे उसे 2 अंक मिले. लेकिन अमेरिका और आयरलैंड के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. अमेरिका 5 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच गया और पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई. पाकिस्तान का प्रदर्शन टुकड़ों में अच्छा रहा, लेकिन निरंतरता की कमी खलल डाल गई. गौरतलब है कि पाकिस्तान सिर्फ साल 2009 में ही एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाया है.