Creta का भांडा फोड़ देंगी नई Renault Duster, स्पोर्टी लुक के साथ देखे दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Creta का भांडा फोड़ देंगी नई Renault Duster, स्पोर्टी लुक के साथ देखे दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स, भारतीय बाजार में दिनोंदिन एसयूवी कारों की मांग बढ़ती जा रही है. इस सेगमेंट में आपको कई दमदार एसयूवी कारें बाजार में आती हुई दिखेंगी. रेनो ने भी इस रेस में अपनी नई धांसू कार पेश करके सबको चौंका दिया है. तो चलिए जानते हैं नई रेनो डस्टर के बारे में सब कुछ…

यह भी पढ़े : – लड़कियों को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए के लिए बेहतर होगी Bajaj की ये स्पोर्टी लुक बाइक, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ इंजन क्षमता

Renault Duster का दमदार लुक

नई रेनो डस्टर के बाहरी लुक की बात करें तो इसमें आपको काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. एसयूवी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. अब इस नई एसयूवी कार की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm होने वाली है.

यह भी पढ़े : – Punch नहीं आ रही पसंद तो आँख बंद कर खरीद लो Tata की ये दमदार कार, 28kmpl माइलेज के साथ दिया जा रहा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत

Renault Duster के फीचर्स

अब अगर बात करें रेनो डस्टर के अंदरूनी हिस्से की तो आपको इसमें 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड मिलने वाला है. साथ ही साथ इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया जाएगा. ये फीचर्स इस कार को काफी प्रीमियम बनाते हैं.

Renault Duster का इंजन

नई रेनो डस्टर में आपको 3 इंजन विकल्प भी दिए जाएंगे. जिनमें से पहला होगा तीन सिलेंडर वाला 1.0 TCe इंजन जो 100 hp पावर बनाएगा. इसके साथ ही साथ आपको दूसरा इंजन विकल्प भी दिया जाएगा. जो कि 1.2 TCe गैसोलिन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन वाला माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन है. जो कि 130 HP पावर प्रोड्यूस करेगा.

Renault Duster की कीमत

भारतीय बाजार में रेनो डस्टर की कीमत 10 लाख से 15 लाख के आसपास बताई जा रही है. इस कीमत के साथ धांसू फीचर्स और दमदार इंजन रेनो डस्टर को एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.