क्या आप भी खाते हो शिमला मिर्च तो जान ले ये दंग कर देने वाली खबर, वरना बाद में हो सकती है दिक्क्त…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

क्या आप भी खाते हो शिमला मिर्च तो जान ले ये दंग कर देने वाली खबर, वरना बाद में हो सकती है दिक्क्त…शिमला मिर्च एक ऐसी सब्जी है जिसे लोग कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर इसका इस्तेमाल चाइनीज डिशेस बनाने में किया जाता है. वहीं कोई इसका इस्तेमाल पनीर की सब्जी बनाने में करता है तो कोई शिमला मिर्च भरता बनाता है. ये सब्जी हर मौसम में आसानी से मिल जाती है, इसीलिए लोगों को ये काफी पसंद आती है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप शिमला मिर्च को इस्तेमाल करने से पहले सावधान हो जायेंगे और उसे अच्छे से धोएंगे.

यह भी पढ़े : – मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथों में होने लगती है जलन तो एक बार जरूर ट्राई करे ये घरेलु नुस्के…

वीडियो में शिमला मिर्च से निकला सांप जैसा कीड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि महिला शिमला मिर्च को काटती है तो उसके अंदर से एक धागे जैसी चीज निकलती है. जिसकी लंबाई करीब एक उंगली के बराबर है. देखने में ये बिल्कुल धागे जैसा लगता है, लेकिन इसे धागा या फाइबर समझने की गलती न करें. वीडियो में जो आप सांप की तरह रेंगता हुआ देख रहे हैं, वो असल में एक थ्रेड वर्म या सूत्रकृमि है. ये थ्रेड वर्म शिमला मिर्च में पाया जाता है और ये काफी खतरनाक होता है.

यह भी पढ़े : – विदेशी चिड़ियों की ब्रीडिंग कर मुजफ्फरपुर का ये युवक कमा रहा है लाखों रुपये, जाने पूरी जानकारी…

खाने से पहले शिमला मिर्च का ध्यानपूर्वक करें निरीक्षण

वीडियो को सोशल मीडिया पर @Krishnavallabhi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये सूत्रकृमि एक बार आपके पेट के अंदर चला जाता है तो ये आपकी बड़ी कोशिकाओं को खाना शुरू कर देता है. इससे जान का खतरा भी रहता है. इतना ही नहीं, इसके अंडे भी शिमला मिर्च के बीजों में मौजूद होने की आशंका रहती है. इसलिए जब भी आप शिमला मिर्च काटें तो उसके बीजों को पूरी तरह से निकाल दें. वीडियो देखने के बाद आप ये भी समझ जायेंगे कि सिर्फ सब्जियों को अच्छे से धोना ही नहीं बल्कि काटते वक्त भी ध्यान देने की जरूरत है.