मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथों में होने लगती है जलन तो एक बार जरूर ट्राई करे ये घरेलु नुस्के…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथों में होने लगती है जलन तो एक बार जरूर ट्राई करे ये घरेलु नुस्के…मिर्च ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. हरी मिर्च में विटामिन सी के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. लेकिन कई बार मिर्च काटने के बाद हाथों में बहुत जलन हो जाती है. जिसका कोई तोड़ नहीं समझ में आता. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

यह भी पढ़े : – लड़कियों के दिलो में घंटिया बजाने आया Samsung का अट्रैक्टिव लुक 5G स्मार्टफोन, देखे लक्जरी कैमरा और फीचर्स…

मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन कम करने के घरेलू नुस्खे

आमतौर पर मिर्च काटने के बाद हाथों में इतनी जलन होती है कि समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. हाथों को पानी से धोना तो पहला उपाय है जो सुझाया जाता है, लेकिन कई बार इससे भी दिक्कत हल नहीं होती. ऐसे में कुछ और चीजें हैं जिन्हें अपनाकर आप हाथों की जलन को शांत कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – kheti Kisani: महँगाई के इस दौर में कमाना है तगड़ा मुनाफा तो करे इमली की खेती…

क्यों होती है जलन?

मिर्च में कैप्साइसिन नाम का एक रसायन होता है. जो कुछ मिर्चों में कम और कुछ में ज्यादा हो सकता है. ऐसे में जब मिर्च काटी जाती है तो यह रसायन त्वचा के संपर्क में आ जाता है जिससे हाथों में जलन होने लगती है, लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं है. यह कुछ घंटों में अपने आप भी ठीक हो जाती है.

हाथों की जलन दूर करने के घरेलू नुस्खे

मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन दूर करने के लिए आप ठंडे दूध, घी, मक्खन या दही को भी हाथों पर लगा सकते हैं. आप जो भी चीज इस्तेमाल कर रहे हैं उसे कम से कम 2 मिनट तक लगाए रखें. इसके बाद पानी से धो लें. इससे काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी.

एलोवेरा जेल फायदेमंद है

एलोवेरा जेल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है. यह मिर्च काटने के बाद भी जलन दूर कर सकता है. एलोवेरा जेल को हाथों पर क्रीम की तरह लगाएं या जेल से हाथों की मालिश करें. दोनों ही तरीके जलन कम करने में कारगर हैं.

शहद का जादू

शहद भी मामूली चोटों को भरने और जलन दूर करने में काफी फायदेमंद होता है. मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन दूर करने के लिए आप हाथों पर शहद लगा सकते हैं. लेकिन शहद की बनावट ऐसी होती है कि इसे हाथों पर लगाना मुश्किल होता है, इसलिए इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाएं.

बर्फ के टुकड़े देंगे राहत

मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन से निजात पाने के लिए सबसे पहले बर्फ के टुकड़ों का इस्तेमाल करें. बर्फ से अपने हाथों की मालिश करें. हालांकि, हाथों को ठंडे पानी में डुबोने से भी आराम मिलता है.