Goat Farming: सदियों पुराना है भारत में बकरी पालन का कारोबार, कम लागत में लाखों की कमाई का जरिया…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Goat Farming: सदियों पुराना है भारत में बकरी पालन का कारोबार, कम लागत में लाखों की कमाई का जरिया, भारत में सदियों से बकरी पालन का धंधा किया जाता रहा है. ये एक ऐसा बिजनेस है जहां आप बहुत कम लागत में हर महीने ₹100000 से लेकर कई लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको बकरी पालन के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार इस बिजनास को समझ लेंगे तो आप जरूर इसे शुरू करने की सोचेंगे।

यह भी पढ़े : – Shani Vakri June 2024: 30 जून को शनि देव वक्री होने जा रहे हैं, शनि देव की वक्र दृष्टि से परेशान हो सकती हैं ये 3 राशियां, जानें उपाय

भारत में सदियों से बकरी पालन का धंधा किया जाता रहा है. ये एक ऐसा बिजनेस है जहां आप बहुत कम लागत में हर महीने ₹100000 से लेकर कई लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको बकरी पालन के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार इस बिजनास को समझ लेंगे तो आप जरूर इसे शुरू करने की सोचेंगे.

यह भी पढ़े : – तीसरे बड़े मंगल पर पाए बजरंगबली का आशीर्वाद पाएं! जानें तीसरे बड़े मंगल के खास उपाय

बकरी पालन का बिजनेस पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है. बकरी का दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यही कारण है कि बकरी का दूध मार्केट में अच्छे दाम पर बिकता है. अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बकरी पालन बिजनेस आइडिया – बीटल नस्ल की बकरी

पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, जब आप बीटल नस्ल की बकरी पालते हैं, तो आपको इससे सबसे ज्यादा मुनाफा होता है. इस नस्ल की बकरी बहुत ज्यादा दूध देती है. आमतौर पर ये बकरी हरियाणा और पंजाब जैसे इलाकों में देखने को मिलती है. इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है. ये बकरी 12 से 18 महीने की उम्र में बच्चे को जन्म देती है.

कैसे शुरू करें बकरी पालन का बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप 10 या 20 बकरियां खरीदकर उनका पालन कर सकते हैं. उनके बच्चे होने के बाद वो दूध देना शुरू कर देंगी. इस दूध को बेचकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, साथ ही सिर्फ दूध ही नहीं आप दूध से बने दही, छाछ और अन्य खाने की चीजों को बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बकरियों के वेस्ट मटेरियल से बनने वाले खाद को बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

बीटल नस्ल की बकरी कितना दूध देती है?

बीटल नस्ल की बकरी बहुत अच्छी मानी जाती है. लंबे पैरों वाली ये बकरी आपको रोजाना आसानी से 2 लीटर से 3 लीटर दूध देती है. दोनों टाइम मिलाकर ये बकरी आसानी से चार से पांच लीटर दूध दे देती है. अगर आप बकरी को अच्छा चारा खिलाते हैं, तो ये दूध की मात्रा और भी बढ़ जाती है. आप 30 से 40 बकरियों को पालने में सफल हो जाते हैं, तो रोजाना 100 aलीटर से ज्यादा दूध प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आपकी रोजाना की कमाई ₹5000 से ₹10000 तक जा सकती है.