तीसरे बड़े मंगल पर पाए बजरंगबली का आशीर्वाद पाएं! जानें तीसरे बड़े मंगल के खास उपाय

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

11 जून 2024 को ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगल यानी तीसरा बड़ा मंगल है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आप परेशानियों को दूर कर धन प्राप्ति के मार्ग खोल सकते हैं. आइए जानते हैं बड़े मंगल के खास उपाय-

यह भी पढ़े- Vastu Tips: घर में कछुआ रखे या ना रखे, वास्तु के अनुसार कछुआ रखने के क्या है नियम, जानिए

जय हनुमान! सुख-समृद्धि पाने के लिए करें ये उपाय

ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इसकी शुरुआत 28 मई से हुई थी. इस साल 11 जून को पड़ने वाला मंगलवार तीसरा बड़ा मंगल है. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. इस दिन जो भक्त सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करते हैं, उन पर बजरंगबली की विशेष कृपा बरसती है और उन्हें सुख, समृद्धि और संकटों से मुक्ति मिलती है.

मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही भगवान राम की मुलाकात उनके दूत हनुमान जी से हुई थी. बड़े मंगल के दिन कुछ खास उपाय करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं बड़े मंगल के खास उपाय-

जीत हासिल करने के लिए करें ये उपाय

  • विजय प्राप्ति – बड़े मंगल के दिन साधक को व्रत रखकर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर और चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको विजय का वरदान प्राप्त होता है.

मंगल दोष से मुक्ति पाने का उपाय

  • मंगल दोष – बुढ़वा मंगलवार के दिन मिट्टी की चीजों का दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है. आप घड़े, मटके, सुराही आदि का दान कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक गर्म ग्रह माना जाता है. ऐसे में ठंडी चीजों का दान करने से मंगल का शुभ प्रभाव जीवन पर पड़ता है. इससे आपको मंगल दोष से राहत मिलती है.

बिगड़े काम बनने का उपाय

  • बिगड़े काम बनेंगे – हनुमान जी को वीरता और शक्ति का देवता माना जाता है. बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को पान का बीड़ा अर्पित करना बहुत शुभ होता है. एक पान के पत्ते पर 11 पूजा की सुपारी रखकर हनुमान जी को चढ़ाएं. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियों से आपको मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़े- Aaj Ka Tarot Horoscope: आज जानिए कैसा रहेगा आपका रविवार – टैरो कार्ड्स के अनुसार

तीसरे बड़े मंगल का शुभ मुहूर्त

  • सुबह 8.52 बजे से दोपहर 2.05 बजे तक