Goat Farming: गांव कस्बे में कम लागत में शुरू करे ये बकरी पालन का धंदा, होगी ताबड़तोड़ कमाई…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गांव कस्बे में कम लागत में शुरू करे ये बकरी पालन का धंदा, होगी ताबड़तोड़ कमाई…, क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं, जिसमें कम निवेश में ही मोटी कमाई हो जाए? तो आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इतना ही नहीं, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार से भी काफी मदद मिलती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बकरी पालन के बिजनेस की. कम लागत, आसान देखभाल और अच्छा मुनाफा, यही खासियतें बनाती हैं बकरी पालन को एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया.

यह भी पढ़े : – लड़कियों के दिलो में घंटिया बजाने आया Samsung का अट्रैक्टिव लुक 5G स्मार्टफोन, देखे लक्जरी कैमरा और फीचर्स…

आजकल बकरी पालन का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. बकरी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक व्यावसायिक बिजनेस माना जाता है. ये देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. गांवों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है बकरी पालन का व्यवसाय. दूध, खाद आदि कई तरह के फायदे देता है बकरी पालन का बिजनेस.

यह भी पढ़े : – मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथों में होने लगती है जलन तो एक बार जरूर ट्राई करे ये घरेलु नुस्के…

बीटल नस्ल की बकरी से होगा मोटा मुनाफा

रायबरेली के शिवगढ़ सरकारी पशु चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी पशु चिकित्सा) ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बकरी पालन करने वाले किसान बीटल नस्ल की बकरी पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीटल नस्ल की बकरी को बकरी की एक उन्नत नस्ल माना जाता है. इस नस्ल की बकरी में दूध उत्पादन की क्षमता काफी ज्यादा होती है. ये नस्ल भारत के मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जिलों में भी ये पाई जाती है. इसीलिए इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है. ये 12 से 18 महीने के बीच में पहली बार बच्चे को जन्म देती है.

भैंस के बराबर दूध देती है बीटल नस्ल

बीटल नस्ल की बकरी अन्य बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं. ये रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है. वहीं दुधारू गाय के बराबर, इसकी दूध देने की अवधि में डेढ़ से डेढ़ लीटर दूध प्राप्त होता है. ये बकरी सामान्य पशुओं की तरह ही चारा खाना पसंद करती है.