फीचर्स देख जवानो का दिल फिसले ऐसा जबरदस्त Vivo का स्मार्टफोन, लुक लाजवाब तो कीमत भी किफायती

आज Vivo ने इंडिया में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो उन लोगों के लिए एकदम मस्त है जिन्हें फ़ोन से फोटो खींचने का बहुत शौक है। कंपनी ने Vivo V50e 5G फ़ोन इंडिया में उतारा है। इस मोबाइल का कैमरा तो एकदम स्पेशल है ही, साथ ही इसमें 16GB RAM (8GB + 8GB) की पावर और 5,600mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इस नए Vivo 5G फ़ोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आगे पढ़ि
यह भी पढ़िए :- गर्भवती महिला को छत से फेंका, बीच सड़क पर तलाक, जिले का चौकाने वाला मामला
50MP का फ्रंट कैमरा!
Vivo V50e उन लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है जिन्हें मोबाइल फोटोग्राफी का शौक है। इस 5G फ़ोन के सामने वाले पैनल में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो F/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें ऑटो फोकस टेक्नोलॉजी है और ये 92° वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। इसमें एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी फीचर भी है और इससे फ्रंट कैमरे से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Vivo V50e 5G फ़ोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और F/1.79 अपर्चर है। इसके लिए Sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही, इस Vivo 5G फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी है, जिसका अपर्चर F/2.2 है और ये 116° का फील्ड ऑफ व्यू देता है। इस फ़ोन में AI स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 ऑरा लाइट फीचर भी है, जो फोटोज़ को और भी शानदार बनाता है।
Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन्स:
- 6.77 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
- 8GB एक्सपेंडेबल RAM
- 5,600mAh बैटरी
- 90W फ़ास्ट चार्जिंग
परफॉरमेंस और मेमोरी:
Vivo V50e 5G फ़ोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 4 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें चार Cortex-A55 कोर 2.0GHz स्पीड पर और चार Cortex-A78 कोर 2.5GHz तक की स्पीड पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 GPU दिया गया है।
ये Vivo 5G फ़ोन इंडिया में 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 8GB एक्सपेंडेबल RAM टेक्नोलॉजी भी है, जिससे ये 8GB फिजिकल RAM में 8GB वर्चुअल RAM मिलाकर 16GB RAM की पावर देता है। ये LPDDR4X RAM टेक्नोलॉजी है। स्टोरेज की बात करें तो, ये 128GB और 256GB के ऑप्शन में मिलेगा, और इसमें UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी है।
डिस्प्ले और बैटरी:
Vivo V50e 5G फ़ोन में 6.77 इंच का FullHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। ये पंच-होल स्टाइल वाला डिस्प्ले AMOLED पैनल पर बना है, जो 2160Hz PW डिमिंग और 1800nits ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी है और इस पर डायमंड शील्ड ग्लास की लेयर भी है।
पावर बैकअप के लिए इस नए Vivo 5G फ़ोन V50e में 5,600mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 91mobiles के टेस्ट में इस स्मार्टफोन ने PC Mark बैटरी स्कोर 15 घंटे 8 मिनट का दिया है। इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 90W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसने हमारे टेस्ट में इसे 20% से 100% तक करीब 42 मिनट में चार्ज कर दिया।
यह भी पढ़िए :- ऑटो सेक्टर की सबसे सस्ती और टिकाऊ बाइक Hero की दिलरुबा, स्मार्ट फीचर्स के साथ समझे EMI का गणित
Vivo V50e की कीमत:
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज = ₹28,999
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज = ₹30,999
Vivo V50e 5G इंडिया में 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ है। इसका 128GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹28,999 में और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹30,999 में मिलेगा। इस Vivo 5G फ़ोन की बिक्री 17 अप्रैल से शुरू होगी, और ये Sapphire Blue और Pearl White कलर्स में खरीदा जा सकेगा।