नए साल 2025 के मौके पर भारत के दो बड़े बैंक SBI और HDFC ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के बाद लोगों में FD में निवेश का रुझान बढ़ रहा है। हालांकि, यह नई ब्याज दर केवल कुछ खास योजनाओं पर लागू की गई है।
यह भी पढ़िए :- भारतीय Share Market में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 76,420 के स्तर पर पहुंचा
SBI की नई ब्याज दरें
SBI ने नए साल में कुछ नई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें ‘हर घर लखपति योजना’ और ‘SBI पैट्रन्स’ शामिल हैं। इसके अलावा, 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सुपर सीनियर सिटिजन’ की एक नई श्रेणी बनाई गई है। इन बुजुर्गों को SBI में FD कराने पर 10 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज मिलेगा। इस नई योजना के कारण बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल सकती है।
HDFC की नई ब्याज दरें
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने भी नए साल पर ग्राहकों को खुश कर दिया है। HDFC ने सभी बल्क डिपॉजिट (5 करोड़ या अधिक) की ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बड़े निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
यह भी पढ़िए :- LIC Saral Pension Yojana: ₹12000 हर महीने की निश्चित पेंशन,तगड़े रिटर्न की खास स्कीम
क्यों बढ़ाई गई ब्याज दरें?
इन बैंकों का मुख्य उद्देश्य लोगों को FD में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार भी इस पहल का समर्थन कर रही है क्योंकि लोन और डिपॉजिट के बीच का अंतर बढ़ रहा है। यह सुरक्षित और लाभदायक निवेश का एक बेहतरीन अवसर है।
इस तरह, SBI और HDFC की यह पहल नए साल में ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है।