Business idea: बेकार पड़ा गाय का गोबर बनायेगा आपको मालामाल! जाने कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: बेकार पड़ा गाय का गोबर बनायेगा आपको मालामाल! जाने कैसे?

Business idea: बेकार पड़ा गाय का गोबर बनायेगा आपको मालामाल! जाने कैसे?, आजकल हर कोई नया बिजनेस करने की सोचता है, मगर मार्केट में पहले से ही काफी कॉम्पिटिशन है. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जहां अभी कॉम्पिटिशन कम हो और मुनाफा ज्यादा हो, तो गोबर से बनने वाले बिजनेस आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं. जी हां, गोबर से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसकी वजह से गोबर से जुड़े बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं.

Business idea: गोबर से जुड़े बिजनेस क्यों हैं खास?

भारतीय संस्कृति में गोबर को बहुत महत्व दिया जाता है. इसे शुभ माना जाता है और इससे बने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना भी शुभ माना जाता है. यही वजह है कि भारत में गोबर से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी ज्यादा हो सकती है. साथ ही, गोबर से बने प्रोडक्ट्स पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं. उदाहरण के तौर पर, गांवों में कच्चे मकानों पर गोबर का लेप किया जाता है.

ये भी पढ़े- रणजी ट्रॉफी में आया केएल राहुल नाम का तूफान! महज इतने गेंदों में जड़ डाला तूफानी तीहरा शतक, जिसमे 47 चौके और 4 छक्के शामिल

नीचे गोबर से जुड़े कुछ बिजनेस आइडियाज बताए गए हैं, जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं:

Business idea: गोबर से पेंट और पुट्टी बनाना:

आजकल बाजार में कई तरह के पेंट और पुट्टी मौजूद हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. गोबर से अच्छी क्वालिटी का पेंट और पुट्टी बनाया जा सकता है, जो किफायती भी होता है. साथ ही, गोबर के पेंट में कीड़े लगने का खतरा भी कम होता है. इस बिजनेस में सालाना 20 से 25 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Business idea: गोबर के उपले बनाना:

गोबर के उपले बनाने का बिजनेस बहुत कम लागत वाला बिजनेस है. इसकी बनावट काफी आसान है और इसे कुछ ही लोगों के साथ मिलकर शुरू किया जा सकता है. अब तो मार्केट में गोबर के उपले बनाने वाली मशीनें भी आ गई हैं, जो उपले बनाने का काम और भी आसान बना देती हैं. शहरों और गांवों में डेरी फार्मों की संख्या बढ़ रही है, जिससे गोबर के उपलों की डिमांड भी बढ़ रही है. इस बिजनेस से सालाना करीब 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup से पहले दो भारतीय खिलाड़ी लौटे स्वदेश, ये दो खिलाड़ी रहेंगे टीम के साथ

Business idea: खेती के लिए गोबर की खाद बनाना:

खेती के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी मानी जाती है. इससे फसलों को अच्छी ग्रोथ मिलती है. गोबर की खाद बनाने में भी ज्यादा लागत नहीं लगती है और इसे बड़े या छोटे स्तर पर बनाया जा सकता है. कृषि क्षेत्र में गोबर की खाद की डिमांड हमेशा बनी रहती है और किसान खुद ही इसे खरीदते हैं. इस बिज पूस से सालाना 5 से 8 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Business idea: गोबर से अगरबत्ती बनाना:

पूजा-पाठ में गोबर का इस्तेमाल शुभ माना जाता है. गोबर से अगरबत्ती बनाई जाती हैं, जो शुद्ध और सुगंधित होती हैं. इन अगरबत्तियों से घर का वातावरण भी खुशबूदार बना रहता है. गोबर से अगरबत्ती बनाने का काम मशीनों से किया जाता है और इन मशीनों को चलाने में भी कम खर्च आता है. इस बिजनेस से सालाना 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

Business idea: मच्छरों और कीटों से बचाव के लिए अगरबत्ती बनाना:

बाजार में मिलने वाली कई तरह की दवाइयां मच्छरों और कीटों को दूर भगाने में कारगर हैं, लेकिन गोबर से बनी अगरबत्ती भी काफी असरदार होती है. ये अगरबत्ती मच्छरों, मक्खियों और छिपकलियों को दूर भगाने में काफी मदद करती हैं.