Kia को टापरे उड़ाने आयी Renault की किलर लुक कार, स्पोर्टी लुक के साथ मिल रहे प्रीमियम फीचर्स 

By
On:

Kia को टापरे उड़ाने आयी Renault की किलर लुक कार, स्पोर्टी लुक के साथ मिल रहे प्रीमियम फीचर्स, Renault मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक कार के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते है जनता के इसी प्यार को देखते हुए Renault मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी एक छोटी और शानदार कार मार्केट में पेश कर दी है, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक।

यह भी पढ़े : – पापा की परियों को मदहोश कर देंगा Samsung का कंटाप लुक 5g स्मार्टफोन, देखे शानदार डिस्प्ले के साथ लक्जरी कैमरा

Renault Kiger का स्पोर्टी लुक और डिजाइन

Renault मोटर्स ने अपनी इस Kiger कार में काफी स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया है जिसे देख कोई भी पहली नजर में इस कार का दीवाना हो जाएगा और वही इस कार में LED टेललाइट्स और एक स्पोर्टी डिफ्यूज़र देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े : – भाभियो को पहली नजर में दीवाना बना देंगी नई Suzuki Access 125, देखे लाजवाब फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

Renault Kiger का दमदार इंजन 

Renault Kiger के दमदार इंजन की बात करे तो आपको इस कार में काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है जो की कच्ची सड़को पर चलने में सक्षम है वही बात करे इस कार के इंजन की तो इस कार में दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। पहला एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 72 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन एक 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 100 PS की पावर और 152 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Renault Kiger के प्रीमियम फीचर्स 

Renault Kiger के प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, एक रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस और ईबीडी, और डुअल फ्रंट एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइम कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Renault Kiger की किफायती कीमत

Renault Kiger की किफायती कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और काइगर टॉप मॉडल की प्राइस 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस कार का मुकाबला TATA Punch जैसी लक्जरी कार से है।

Latest News

Leave a Comment