MG Compet Ev: 230 किमी की रेंज, जानें इसके फीचर्स और कीमत

By
On:

Mg Compet Ev: आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लोग प्रदूषण मुक्त वातावरण पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते आज के समय में सभी वाहन निर्माण कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल बाजार में अगर किसी फोर व्हीलर की चर्चा हो रही है तो वह MG कॉमेट ईवी कार है। MG कॉमेट ईवी रेंज और MG कॉमेट ईवी इंडिया कीमत ने भारतीय ग्राहकों को हैरान कर दिया है। इस दमदार फोर व्हीलर में ग्राहकों को 230 किमी की रेंज के साथ कई दमदार फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं क्या है MG कॉमेट ईवी रेंज, MG कॉमेट ईवी टॉप स्पीड, MG कॉमेट ईवी इंडिया कीमत और क्या है इस दमदार कार MG कॉमेट ईवी के स्पेसिफिकेशन।

Mg Compet Ev Features

कंपनी ने Mg Compet Ev कार को बेहद अच्छे डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करके बाजार में लॉन्च किया है। MG कॉमेट ईवी रेंज के साथ ही यह एक पर्यावरण अनुकूल कार है जो ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। MG कॉमेट ईवी टॉप स्पीड और इसके दमदार परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। MG कॉमेट ईवी में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी और इसमें 17.3 kWh की बैटरी क्षमता है। MG कॉमेट ईवी का इंजन 41 bhp का अधिकतम पावर और 110nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ग्राहकों को MG कॉमेट ईवी में तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलते हैं, जो सामान्य, स्पोर्ट और इको मोड हैं।

Mg Compet Ev Range

कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए MG कॉमेट ईवी कार को बेहद लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स और पर्यावरण अनुकूल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में MG कॉमेट ईवी कार के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिनमें Exite, Executive, Exclusive और Limited Run 100 Year Limited Edition शामिल हैं। इन सभी वेरिएंट्स के फीचर्स, डिजाइन और माइलेज भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। MG कॉमेट ईवी के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक विंडो और इलेक्ट्रिक मिरर और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं। MG कॉमेट ईवी रेंज की बात करें तो यह कार आपको 230 किमी की माइलेज देती हुई नजर आएगी।

Mg Compet Ev Price

MG कॉमेट ईवी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस दमदार फोर व्हीलर को बेहद कम कीमत में बेहद अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च किया है। पर्यावरण अनुकूल होने के कारण यह कार ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। कंपनी ने MG कॉमेट ईवी में स्मार्ट फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। अगर हम MG कॉमेट ईवी इंडिया कीमत देखें तो कंपनी ने इस दमदार फोर व्हीलर को बाजार में 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.53 लाख रुपये तक में लॉन्च किया है। अगर हम MG कॉमेट ईवी की कीमत देखें तो इस दमदार फोर व्हीलर का एग्जीक्यूटिव वेरिएंट 6.99 लाख रुपये में है, जबकि इसका एक्साइड वेरिएंट 7.98 लाख रुपये में है और इसका टॉप मॉडल 9.53 लाख रुपये में है।

innova का काल बन कर आयी Maruti की महारानी कार, देखे लाजवाब फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन…
लड़कियों को नाईट ऑउट का चस्का लगाने स्पोर्टी लुक में आई न्यू Yamaha MT 15 V2 बाइक, देखे लाजवाब फीचर्स और धाकड़ इंजन

Latest News

Leave a Comment