Automobile

Mahindra Scorpio आई लड़कों के दिल का सुकून चुराने, तगड़े लुक में ज़हरीले फीचर्स

Mahindra Scorpio आई लड़कों के दिल का सुकून चुराने, तगड़े लुक में ज़हरीले फीचर्स महिंद्रा मोटर्स अपनी धाकड़ इंजन वाली गाड़ियों के लिए मार्केट में खूब जानी होती है और वही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इन दिनों ग्राहकों की महिंद्रा मोटर्स में से सबसे लोकप्रिय गाड़ी महिंद्रा स्कार्पियो है, यदि आप भी इन दिनों कोई लग्जरी और धाकड़ इंजन वाली गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हो तो न्यू Mahindra Scorpio S11 आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में…

न्यू Mahindra Scorpio S11 के लक्जरी फीचर्स

न्यू Mahindra Scorpio S11 के लक्जरी फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है।

न्यू Mahindra Scorpio S11 का धाकड़ इंजन

न्यू Mahindra Scorpio S11 के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 132 पीएस और 300 एनएम है और वही इस कार में आपको इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।

न्यू Mahindra Scorpio S11 की कीमत

न्यू Mahindra Scorpio S11 की कीमत के बारे में बात की जाये तो ये कार की कीमत लगभग 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है और वही इस गाड़ी का मुकाबला टोयोटा इनोवा से होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button