Automobile

Toofan का मार्केट ठंडा करने आयी Hyundai की पहली 11 सीटर SUV, कम कीमत में बम्बाट परफॉरमेंस

Hyundai कंपनी अपने शानदार डिज़ाइन और फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी एक और जबरदस्त गाड़ी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है – जिसका नाम है Hyundai Staria। यह भारत की पहली 9 से 11 सीटों वाली कार होगी, जो Hyundai की तरफ से पेश की जा रही है। आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़िए :- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ करगिल चौक पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मासूम पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

Hyundai Staria का डिज़ाइन और आराम

Hyundai Staria का लुक देखकर हर कोई एक बार जरूर रुक कर देखेगा। इसका डिजाइन बिल्कुल स्पेसशिप जैसा दिखता है – आगे की तरफ LED लाइट स्ट्रिप और चौड़ी ग्रिल इसे और भी शानदार बनाती है। कंपनी ने इसे “इनसाइड-आउट” डिज़ाइन कहा है, यानी पहले अंदर का आरामदायक इंटीरियर तैयार किया गया और फिर उस पर यह फ्यूचरिस्टिक लुक चढ़ाया गया।

ताकतवर इंजन और फीचर्स

इस गाड़ी में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 272 bhp की ताकत और 331 Nm का टॉर्क देता है। इसमें आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और हर तरह के ऑटोमैटिक फंक्शन मिलेंगे। साथ ही, यह गाड़ी अच्छा माइलेज भी देने में सक्षम है।

सेफ्टी और लग्ज़री फीचर्स

Hyundai Staria में कंपनी ने जबरदस्त लग्ज़री का ध्यान रखा है – 9 से 11 वेंटीलेटेड सीट्स मिलेंगी जो मसाज फ़ंक्शन के साथ आएंगी। साथ ही, बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले, शानदार हेडरूम और लेगरूम भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए लेवल 3 ADAS, एयरबैग्स, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़िए :- New Mariti WagonR: 40KM माइलेज और लग्जरी इंटीरियर के साथ भारत में हुई लॉन्च

कीमत और लॉन्च डेट

इस गाड़ी की संभावित लॉन्च डेट साल 2026 के आसपास बताई जा रही है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button