KTM का घमंड तोड़ने आयी न्यू Honda Hornet 2.0, 57.35 kmpl माइलेज के साथ मिलेंगा धाकड़ इंजन, जाने कीमत, Honda मोटर्स अपनी धाकड़ इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते है इसी होड़ में यदि आप भी इन दिनों कोई दमदार इंजन वाली गाड़ी खरीदने का सोच रहे हो तो न्यू Honda Hornet 2.0 आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़े : – ट्रक जैसे मजबूती से Creta के चिथड़े उड़ा देंगी न्यू Toyota Urban Cruiser Hyryder, एडवांस फीचर्स के साथ जाने पॉवरफुल इंजन…
Honda Hornet 2.0 के प्रीमियम फीचर्स
Honda Hornet 2.0 के प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, इंजन ऑन/ऑफ स्वीच, ABS टेक्नोलॉजी, LED हेडलाइट, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, रियल टाइम माइलेज जैसे कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े : – कॉलेज की लड़कियों को दीवाना बना देंगा न्यू Honda Dio स्कूटर, देखे प्रीमियम फिचर्स के साथ धाकड़ इंजन
Honda Hornet 2.0 का धाकड़ इंजन और माइलेज
Honda Hornet 2.0 के धाकड़ इंजन के बारे में बात की जाये तो आपको इस बाइक में इंजन के तौर पर 184.4cc का धांसू 4-स्ट्रोक FI इंजन दिया गया है जो कि 17.26 पीएस की मैक्सिमम पावर और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वही ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 57.35 केएमपीएल माइलेज देने में सक्षम है।
KTM का घमंड तोड़ने आयी न्यू Honda Hornet 2.0, 57.35 kmpl माइलेज के साथ मिलेंगा धाकड़ इंजन, जाने कीमत
Honda Hornet 2.0 की वाजिब कीमत
Honda Hornet 2.0 की वाजिब कीमत के बारे में बात की जाए तो ये बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और वही इस बाइक का मुकाबला KTM RC जैसी स्पोर्टी लुक बाइक से होता है।