सस्ती कीमत और नए तड़कते-भड़कते रंग के साथ आयी Hero की माइलेज किंग बाइक, ले लो बादशाहो वाला फील

Hero MotoCorp ने अपनी भरोसेमंद बाइक Passion Plus का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। अब ये बाइक BS6 फेज 2 यानी OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹82,016 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए मॉडल में कुछ छोटे मगर बढ़िया बदलाव किए गए हैं, जिससे इसका लुक और भी स्मार्ट लगने लगा है।
यह भी पढ़िए :- Suzuki Access 125 पर जीरो डाउन पेमेंट और ₹5000 तक का कैशबैक, लूट लो गोल्डन चांस
अब ये बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में आएगी, जिसमें i3S टेक्नोलॉजी, ड्रम ब्रेक्स, सेल्फ स्टार्ट और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं। रंगों की बात करें तो अब ये बाइक ब्लैक हेवी ग्रे, ब्लैक नेक्सस ब्लू और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक जैसे नए और शानदार कलर्स में मिल रही है।
दमदार इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस
इसमें 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। साथ में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जो शहर में चलाने के लिए एकदम मस्त है।
लंबी दूरी तय करने वाला माइलेज किंग
इस बाइक की लंबाई 1982mm, चौड़ाई 770mm और ऊंचाई 1087mm है। इसका व्हीलबेस 1235mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है, जो खराब रास्तों पर भी इसे आसानी से चलने लायक बनाते हैं। इसका वजन 115 किलो है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।
Hero का दावा है कि यह बाइक एक लीटर में 70 किलोमीटर चलती है और एक फुल टैंक में 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है!
यह भी पढ़िए :- डायनामाइट फटने से 4 बच्चे घायल, सिविल सर्जन ने दी जानकारी
ज़रूरी और काम के फीचर्स
Hero Passion Plus एक एंट्री-लेवल बाइक है, इसलिए इसमें रोज़मर्रा के काम की चीजें ही दी गई हैं। जैसे कि इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर। मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एक छोटा यूटिलिटी बॉक्स भी है, जहां आप अपने छोटे-मोटे सामान रख सकते हैं।