कोतवाली थाने में शिकायत लेकर आया युवक हुआ बेकाबू, बोतल से SI और सिपाही पर किया हमला

जिले के कोतवाली थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक शिकायत दर्ज कराने आया और अचानक दो पुलिसकर्मियों पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। इस घटना में SI और एक सिपाही घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़िए :- सिर्फ ₹5000 में शुरू करें मोस्ट डिमांडेड बिज़नेस, हर महीने कमाएं ₹20,000 जाने कैसे
शिकायत लेकर आया युवक खुद ही बन गया हमलावर
बताया जा रहा है कि युवक थाने में मौत की धमकी मिलने की शिकायत लेकर आया था। लेकिन जब SI ने उससे मामले की जानकारी मांगी, तो वो गुस्से में आ गया। युवक नशे में था और बात-बात पर तैश में आ गया। पहले तो उसने बोतल से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने बोतल से सिपाही और SI पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी घायल, मामला दर्ज
बोतल का वार सबसे पहले सिपाही हरषित डांगे पर किया गया, जिससे उसे सिर में गहरी चोट आई। बोतल टूटने के बाद उसके टुकड़े SI पंचम सिंह उइके को भी लग गए, जिससे वो भी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़िए :- धकाधुँध माइलेज के साथ मार्केट में नाच नचा रही Bajaj की धुरंधर बाइक, देख लो गचापेल फीचर्स
SI ने बताया क्या हुआ था
SI पंचम सिंह ने बताया, “मैं एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रहा था तभी दो युवक थाने आए। उनमें से एक ने कहा कि उसे मौत की धमकी मिली है और रिपोर्ट लिखवानी है। मैंने उससे बैठने को कहा और साथी से रिपोर्ट लिखने को कहा। तभी युवक ने कमर में बांधी शराब की बोतल निकाली और खुद को नुकसान पहुंचाने लगा। जब हमने रोका तो उसी बोतल से हमला कर दिया।”फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।