Bhindi Ki Kheti: ये जबरदस्त किस्म भिंडी की खेती कर किसान चंद समय में हो जायेगा मालामाल, जाने उन्नत किस्मे, किसान भाइयो क्या आप भी भिंडी की खेती में अच्छा तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की यदि आप हमारी बताई गयी किस्म की भिंडियो की खेती कर अच्छे से देख भाल करते हो तो आप काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, आईये जाने भिंडी की उन्नत किस्मों के बारे में…
यह भी पढ़े : – Honda Hornet की बैंड बजाने आयी नई Suzuki Gixxer, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन
राधिका भिंडी
किसान भाइयो हम आपको पहले नंबर पर राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स की जानकारी दे रहे है जो की एक एक हाइब्रिड किस्म भिंडी है और वही हम आपको बता दे की एडवांटा UPL का एक ब्रांड है वही हम आपको बता दे की इस किस्म की भिंडी की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर की जाती है और यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है वही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप इस भिंडी किस्म की बिजाई जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : – iphone की वॉट लगा देंगा Samsung का चार्मिंग लुक 5G Smartphone, देखे लल्लन टॉप फीचर्स के साथ धाकड़ कैमरा
NS-862 (नामधारी सीड्स) भिंडी क़िस्म
दूसरे नंबर पर हम आपको NS-862 नामधारी सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिन पर की जाती है वही भिंडी की खासियत यह भी है की यह किस्म 35 से 40 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आराम से दे सकती है।
रीता भिंडी किस्म
तीसरी नंबर पर हम आपको रीता भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो की माहिको सीड्स द्वारा दी गई एक हाइब्रिड किस्म है जिसकी पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है वही इस भिंडी की खासियत यह है की इस भिंडी किस्म को पीला मोजेक रोग और लीफ कर्ल वायरस रोग नहीं लगते और आप इस किस्म भिंडी की बिजाई अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं।
ADV-216 (अडवांटा सीड्स) भिंम
चौथे नंबर पर हम आपको ADV-216 अडवांटा सीड्स द्वारा दी गई भिंडी की हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पहली तुड़ाई 40 से 45 दिन पर हो जाती है और इस किस्म भिंडी की बिजाई ग्रीष्मकालीन और बरसात के मौसम में की जाती है।
सिंघम भिंडी किस्म
पाँचवे नंबर पर हम आपको सिंघम नन्हेम्स सीड्स बासफ की एक हाइब्रिड भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी बिजाई आप पुरे वर्ष भर कर सकते है।
Read More:
Vivo ने पेश किया अपना चिकना चोपड़ा चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स और लक्जरी कैमरा…
ये ट्रक में लकड़ी भरने का अद्बुद्ध जुगाड़ देख दीवाने हुए आनंद महिंद्रा, देखे वायरल वीडियो…