जल्द आ रही Maruti की New Brezza, प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी डिज़ाइन के साथ कीमत भी होगी आपके बजट में

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
New Brezza

New Maruti Brezza:  जल्द आ रही Maruti की New Brezza, प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी डिज़ाइन के साथ कीमत भी होगी आपके बजट में नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के लॉन्च को लेकर चर्चा काफी तेज है. सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आ सकती है.

यह भी पढ़े :- यहां से सिर्फ 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, बॉक्सी लुक डिज़ाइन के साथ जाने क्या है ऑफर

कॉम्पैक्ट एसयूवी आधिकारिक तौर पर साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. अब तक कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी के बारे में कुछ अहम जानकारियां भी दी हैं. हालांकि, बिना कवर वाली कार के स्पाई शॉट्स ने इसके डिजाइन को पूरी तरह से दिखाया है. इसे आम आदमी की रेंज रोवर भी कहा जाता है. 9 लाख में आने वाली इस कार में बैठ कर आपको 80 लाख की गाड़ी वाली फीलिंग आएगी.

जल्द आ रही Maruti की New Brezza, प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी डिज़ाइन के साथ कीमत भी होगी आपके बजट में

image 366

यह भी पढ़े :- Cheapest Car: 5 लाख से कम में घर ले आए Maruti की ये 3 सस्ती कार, दमदार 34KM माइलेज के साथ मिडिल क्लास के लिए बढ़िया ऑप्शन

न्यू मारुति सुजुकी ब्रेजा (New Maruti Suzuki Brezza)

मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था. इस एसयूवी को ग्राहकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ब्रेजा का ऐसा जलवा चल रहा है कि लॉन्च होने के सिर्फ 2 महीने के भीतर ही इसे 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी

मार्केट में बहुत जल्द आने वाली है आम आदमी की रेंज रोवर Maruti Brezza

image 365

मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ ब्रेजा की बिक्री कर रही है. पिछले साल लॉन्च हुई ब्रेजा फेसलिफ्ट का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही इस कार की बेहतर माइलेज, पॉवर और परफॉरमेंस भी लोगों का दिल जीत रही है.

कम कीमत में रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) वाली फील

image 367

कई लोगों का मानना है कि ब्रेजा कम कीमत में रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) वाली फील देती है. देखा जाए तो कार के पिछले भाग का डिजाइन रेंज रोवर से प्रेरित है.

जल्द आ रही Maruti की New Brezza, प्रीमियम फीचर्स और लक्जरी डिज़ाइन के साथ कीमत भी होगी आपके बजट में

New Maruti Brezza की शानदार माइलेज

ब्रेजा की शानदार माइलेज के चलते भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. पेट्रोल इंजन में ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है, वहीं सीएनजी में यह कार 25.51 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट में अकेली एसयूवी है जो बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है.

नईं Maruti Brezza का दमदार इंजन और ट्रांसमिशन

image 368

इंजन की बात करें तो, इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी कर रही है. यह इंजन 101hp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क देता है. पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.

जाने क्या होगी Maruti Brezza कीमत?

मारुति ब्रेजा को कंपनी 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है. इसमें 328 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आप इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)