AMUL के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाये दूध के दाम! इतने रूपये हुआ महंगा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
AMUL के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाये दूध के दाम! इतने रूपये हुआ महंगा

AMUL के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाये दूध के दाम! इतने रूपये हुआ महंगा, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. मदर डेयरी ने कहा है कि वह 3 जून, 2024 से अपने सभी बिक्री क्षेत्रों में तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है.

दरअसल, रविवार को अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. यह नई कीमत 3 जून से पूरे देश में लागू हो गई है. अमूल के फैसले के अगले ही दिन यानी सोमवार को मदर डेयरी ने भी दूध की दरों में बढ़ोतरी कर दी. हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के लिए ही की गई है. अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का ही इजाफा किया है.

ये भी पढ़े- नीता अंबानी के करोड़ों के हार की कॉपी मिल रही है मात्र 178 रुपये में…देखे वीडियो

दिल्ली-NCR में लागू नई कीमतें

दिल्ली-एनसीआर में अब Mother Dairy का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं टोन्ड दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. साथ ही डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा. भैंस का दूध 72 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यानी सभी तरह के दूध की कीमतों में 2-2 रुपये का इजाफा किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले Mother Dairy ने ये फैसला लिया है.

Mother Dairy ने क्यों बढ़ाई दूध की कीमत?

Mother Dairy ने टोकन दूध की कीमत भी बढ़ा दी है. अब इसकी नई कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कल तक (रविवार) तक ये दूध 52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. कीमत बढ़ाने के फैसले पर मदर डेयरी का कहना है कि कंपनी पिछले कुछ महीनों से ज्यादा दाम में दूध खरीद रही थी लेकिन लोगों के लिए पुरानी दर ही बरकरार रखी गई थी. साथ ही गर्मी के कारण दूध उत्पादन भी प्रभावित हुआ है और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहने का अंदेशा है.

ये भी पढ़े- सारा नहीं बल्कि इस सुन्दर एक्ट्रेस के साथ जुड़ा Shubman Gill का नाम! जाने कौन है वह एक्ट्रेस?

दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर दूध बेचती है मदर डेयरी

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी फिलहाल रोजाना 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है. आखिरी बार उसने फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था. मदर डेयरी के मुताबिक, वह दूध की बिक्री से होने वाली अपनी आमदनी का औसतन 75-80 फीसदी दूध खरीद पर खर्च करती है. इससे ‘डेयरी फार्मिंग’ की निरंतरता और अच्छी गुणवत्ता वाले दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है.

बता दें कि अमूल ने भी बढ़ाई थी कीमतें

अमूल ब्रांड के नाम से डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने रविवार को देश भर में दूध की कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं. GCMMF ने रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार फीसदी का इजाफा होगा,