महाकाल की भस्म आरती: अब आसान से होगी बुकिंग! जानिए पूरी प्रक्रिया

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
महाकाल की भस्म आरती: अब आसान से होगी बुकिंग! जानिए पूरी प्रक्रिया!

महाकाल की भस्म आरती: अब आसान से होगी बुकिंग! जानिए पूरी प्रक्रिया, श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर एंट्री को लेकर दिक्कतें पेश आती थीं. महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने इस शिकायत को दूर करने का प्रयास किया है. भस्म आरती बुकिंग में अब पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. आने वाली बुकिंग रिक्वेस्ट पर नजर रखी जाएगी. आधार नंबर/मोबाइल नंबर चेक करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित व्यक्ति द्वारा भस्म आरती बुकिंग का दुरुपयोग न हो.

ये भी पढ़े- Bold, LBW और रनआउट ही नहीं बल्कि Cricket में इन 11 तरीकों से OUT हो सकता है बल्लेबाज? आइये जानते है…

भस्म आरती बुकिंग प्रणाली में हुआ बदलाव

उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में 1 जून से महाकालेश्वर मंदिर की प्रसिद्ध भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, आसान और सुगम बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है.

जिसके तहत, महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं, इसके साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीनों की बुकिंग भी चालू रहेगी.

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु अपनी भस्म आरती पहले से ही प्लान कर सकेंगे, जिसमें हर महीने की पहली तारीख को अगले महीने की भस्म आरती के लिए बुकिंग जारी की जाएगी.

उदाहरण के तौर पर जुलाई महीने की बुकिंग 1 जून को जारी कर दी गई है. साथ ही अगले 3 महीने के लिए भस्म आरती की बुकिंग खुली रहेगी. श्रद्धालुओं को उनके द्वारा दी गई मोबाइल नंबर पर उनकी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी भेजी जाएगी.

ये भी पढ़े- नीता अंबानी के करोड़ों के हार की कॉपी मिल रही है मात्र 178 रुपये में…देखे वीडियो

श्रद्धालुओं को निर्धारित शुल्क जमा कर 24 घंटे के अंदर अपना पास जनरेट करना होगा. अगर 24 घंटे के अंदर पास जनरेट नहीं किया गया तो उस श्रद्धालु की रिक्वेस्ट रद्द कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट के मेरिट के आधार पर अगले किसी श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी.

श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर जाकर और अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीनों के लिए भस्म आरती की अग्रिम बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके श्रद्धालु अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं.

महाकाल की भस्म आरती: फायदे (Benefits)

यह नई व्यवस्था भस्म आरती के नाम पर होने वाली दलाली को भी रोकेगी. पुरानी व्यवस्था जिसमें 15 दिन पहले भस्म आरती बुक की जाती थी, उसे पूरी तरह से 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि पहले जैसे ही पोर्टल खुलता था, वैसे ही 10-15 मिनट के अंदर भस्म आरती बुकिंग फुल हो जाती थी. जिस वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी. नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु अपनी भस्म आरती पहले से ही प्लान कर सकेंगे.