दिमाग हो तो बताओ! ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिखते तो हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं? सही जवाब देने में 100% लोग फ़ैल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
दिमाग हो तो बताओ! ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिखते तो हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं? सही जवाब देने में 100% लोग फ़ैल

दिमाग हो तो बताओ! ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिखते तो हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं? सही जवाब देने में 100% लोग फ़ैल, आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा क्विज, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अजीब हैं. तो इनका जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़े- Mirzapur 3 की रिलीज डेट को लेकर मिला हिंट! इस दिन हो सकती है Release

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की बहुत जरूरत होती है. SSC, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्हीं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे सवाल, जिन्हें आपने शायद पहले कभी सुना ही ना हो.

नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ने की कोशिश करें और जवाब देने की कोशिश करें. हालांकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब भी दे दिए हैं, आप इन्हें कहीं नोट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- Summer Skin Care Tips: गर्मियों में निखार के लिए बेसन है रामबाण इलाज! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

सवाल जवाब (Questions & Answers)

  • प्रश्न 1. बताइए टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
  • जवाब 1. दरअसल, टेलीविजन का आविष्कार जॉन लॉगी बaird ने किया था.
  • प्रश्न 2. क्या आप बता सकते हैं कि भारत की पहली महिला शासक कौन थीं?
  • जवाब 2. आपको बता दें कि भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं.
  • प्रश्न 3. यह बताइए कि “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था?
  • जवाब 3. दरअसल, “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा हसरत मोहानी ने दिया था.
  • प्रश्न 4. जालियानवाला बाग हत्याकांड किस तारीख को हुआ था?
  • जवाब 4. आपको बता दें कि जालियानवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था.
  • प्रश्न 5. क्या आपको पता है कि सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद किस समूह की स्थापना की थी?
  • जवाब 5. दरअसल, सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी.
  • प्रश्न 6. दिमाग हो तो बताओ! ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिखते तो हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
  • जवाब 6. दरअसल, वो शब्द “नहीं” है.