Summer Skin Care Tips: गर्मियों में निखार के लिए बेसन है रामबाण इलाज! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Summer Skin Care Tips: गर्मियों में निखार के लिए बेसन है रामबाण इलाज! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

Summer Skin Care Tips: गर्मियों में निखार के लिए बेसन है रामबाण इलाज! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका, गर्मियों का मौसम धूप और पसीने से भरपूर होता है, जिससे हमारी त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है. धूल और पसीने के कारण त्वचा पर बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं, जिससे पिंपल्स, रैशेज और लालिमा जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान देना बेहद जरूरी है. मगर बाजारू प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बेहतर है कि किसी प्राकृतिक चीज का सहारा लिया जाए. इस मामले में बेसन आपकी काफी मदद कर सकता है. जी हां, बेसन एक प्राकृतिक स्किन क्लींजर है, जो कई त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए बेसन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

ये भी पढ़े- सड़को पर गाड़ी चलाना हुआ अब और भी महंगा! देशभर में टोल टैक्स की हुई बढ़ोत्तरी

चाहे कब्ज दूर करनी हो या त्वचा का निखार लौटाना, बेसन है रामबाण उपाय

Summer Skin Care Tips: गर्मियों में बेसन का इस्तेमाल

गर्मियों में तैलीय त्वचा की सबसे बड़ी समस्या पिंपल्स और चेहरे की लालिमा होती है. इससे बचने के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार बेसन का फेस पैक लगाना फायदेमंद होता है.

आइए जानते हैं दो बेहतरीन बेसन फेस पैक के बारे में:

Summer Skin Care Tips: बेसन और एलोवेरा जैल फेस पैक

  • एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच ताजा एलोवेरा जैल मिलाएं.
  • पानी की मदद से इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं.
  • अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथों से मलते हुए साफ कर लें.
  • इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह मॉइस्चराइज जरूर करें. ध्यान रहे कि इस फेस पैक के बाद फेस वॉश का इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़े- बिना किसी झंझट के Google Pay से पाये ₹50,000 तक का आसान लोन? यहाँ देखे Step By Step पूरी प्रोसेस

Summer Skin Care Tips: बेसन और शहद का फेस पैक

  • बेसन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें शहद मिलाने से इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं. बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं. वहीं, शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाता है.
  • बेसन और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच शहद मिलाएं.
  • इसमें 5 से 6 बूंद गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें और पूरे चेहरे पर लगाएं.
  • इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें.

इन फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा गर्मियों में भी दमकती रहेगी.