WhatsApp ला रहा है वीडियो कॉलिंग के ये धांसू फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा अब दोगुना

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
WhatsApp ला रहा है वीडियो कॉलिंग के ये धांसू फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा अब दोगुना

WhatsApp ला रहा है वीडियो कॉलिंग के ये धांसू फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा अब दोगुना, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है! जल्द ही वीडियो कॉलिंग के कुछ धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं, जो आपकी चैटिंग का मजा दोगुना कर देंगे. दरअसल, हाल ही में गूगल मीट और जूम जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर देने के लिए वॉट्सऐप कई नए फीचर्स ला रहा है. आइए जानते हैं वो कौन से फीचर्स हैं, जो जल्द ही वॉट्सऐप पर नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: जल्द शुरू होगा सुपर-8 का रोमांचक! जाने कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

1. स्क्रीन शेयरिंग का मज़ा

WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का फीचर तो आपने सुना ही होगा. ये फीचर अभी हाल ही में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में रोल आउट किया गया है. माना जा रहा है कि इस फीचर के आने के बाद WhatsApp की सीधी टक्कर गूगल मीट और जूम से होगी. इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ मूवीज या कोई और कंटेंट शेयर कर सकते हैं.

2. 32 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग

अब तक आप WhatsApp पर सिर्फ 8 लोगों के साथ ही वीडियो कॉलिंग कर पाते थे. लेकिन जल्द ही ये दायरा बढ़कर 32 लोगों तक हो जाएगा. इसका मतलब है कि अब आप WhatsApp पर ऑफिस मीटिंग्स भी कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 32 लोग शामिल हो सकते हैं. ये फीचर किसी भी डिवाइस पर वीडियो कॉलिंग के दौरान 32 लोगों को कॉल करने की सुविधा देगा.

ये भी पढ़े- रणजी ट्रॉफी में आया केएल राहुल नाम का तूफान! महज इतने गेंदों में जड़ डाला तूफानी तीहरा शतक, जिसमे 47 चौके और 4 छक्के शामिल

3. ग्रुप वीडियो कॉल में हाइलाइट फीचर

WhatsApp जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग के दौरान खुद को हाइलाइट करने और ग्रुप एक्टिविटी को लीड करने का फीचर भी ला रहा है. ये फीचर किस तरह काम करेगा, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे ग्रुप वीडियो कॉलिंग ज्यादा इंटरएक्टिव हो जाएगी.

4. वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन

WhatsApp बीटा अपडेट में एक और दिलचस्प फीचर देखा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को WhatsApp पर सीधे डिवाइस से अपने वॉइस मैसेज को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा मिलने वाली है. WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स ऐप डेटा से 150MB का अतिरिक्त डेटा डाउनलोड कर पाएंगे.