कार की क़ीमत में बिक रही शानदार पावरफ़ुल Ultraviolet F77 Electric Bike, रेंज से लेकर डिज़ाइन में खूबसूरत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Ultraviolette F77 Space Edition. भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कंपनी अपने ईवी को पेश और लॉन्च कर रही है, जिससे ग्राहकों के लिए कई ईवी खरीदने के लिए ऑप्सन मिल गए है। तो वही इस कंपनी तो धमाल ही कर दिया है, कंपनी ने मार्केट अपने इलेक्ट्रिक बाइक का लिमिडेट एडिशन को उतार दिया है, जिससे कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाएगें।

UV FF77 SAPCE EDITION

मार्केट में की प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने देश में F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नया स्पेशल ‘स्पेस एडिशन’ लॉन्च किया है। जिससे इस बाइक की चर्चा जोरों पर है। कंपनी ने इसे नए लुक और डिजाइन में उतारा है। नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन कई यूनिक एलिमेंट्स के साथ मिलेगी।

Ultraviolette 1 1669289886460

Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कीमत

कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नए मॉडल को टॉप वेरिएंट को उतारा है, जिससे F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 5.60 लाख रुपये है।नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन F77 रिकॉन से लगभग 95,000 रुपये महंगा है।

Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन

अल्ट्रावायलेट इंडिया ने F77 स्पेस एडिशन को गजब लुक और डिजाइन में लाया गया है, इसमें नए टैंक ग्राफिक्स और नए एयरोडायनामिक व्हील कवर भी जोड़े हैं, वही बाइक की चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के सिंगल ब्लॉक के यूज से तैयार की गई है।

left side view0

ये भी पढ़ें- सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

Ultraviolet F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का बैटरी औऱ रेंज

कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पेस एडिशन में 10.3kWh बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 307 किमी की रेंज देगी। वही F77 स्पेस एडिशन 40.5hp और 100Nm जनरेट करता है, जो F77 के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट (कीमत 5.50 लाख रुपये) के समान है। इसकी टॉप स्पीड करीब 150KM की है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)