Tulsi: तुलसी के आसपास न रखें ये चीजें, तुलसी का सकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा (Hindu Dharm mein Tulsi ka Paudha) बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का पौधा घर से नकारात्मकता को दूर करता है और तुलसी की पूजा करने से आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलता है. लेकिन घर में तुलसी का पौधा रखने के कुछ नियम भी हैं, जैसे तुलसी को कभी भी घर के अंदर नहीं रखा जाता है. इसके साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें तुलसी के पास रखने से तुलसी का सकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है. अगर ये चीजें तुलसी के पास होंगी तो घर में नकारात्मकता भी वास कर सकती है. आइए आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़े- Vastu Tips: नवविवाहित जोड़े के बेडरूम में नहीं होनी चाहिए यह चीजे, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाये यह वास्तु टिप्स

इन चीजों को तुलसी के पास रखने से बचें

  • शिवलिंग (Shivling): मान्यताओं के अनुसार, तुलसी अपने पिछले जन्म में जलंधर नामक दानव की पत्नी थीं. जिसे भगवान शिव ने मार दिया था. इसलिए शिवलिंग को कभी भी तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए. शिवलिंग को तुलसी के पास न रखने का एक कारण ये भी है कि तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय हैं, इसलिए भगवान शिव से जुड़ी चीजों को उनके पास नहीं रखना चाहिए. वहीं, शालिग्राम को तुलसी के पास रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.
  • सफाई का सामान (Safai ka सामान ( सामान = सामान)): आपको तुलसी के पास ऐसी चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए, जिनसे आप सफाई करते हैं. पोछा, झाड़ू, वाइपर इत्यादि जैसी चीजों को तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए. अगर आप इन चीजों को तुलसी के पास रखते हैं, तो सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता घर में प्रवेश कर सकती है.
  • जूते-चप्पल (Joote-Chappal): जूते-चप्पल को तुलसी के पौधे के पास कभी नहीं रखना चाहिए. अगर आप जूते-चप्पल तुलसी के पास रखते हैं, तो इससे न केवल तुलसी माता नाराज हो सकती हैं बल्कि माता लक्ष्मी भी आपसे रुष्ट हो सकती हैं. इसलिए जूतों या चप्पलों को तुलसी के पौधे के पास कभी न रखें.
  • कांटेदार पौधे (Kaantedar Pauधे ( Pauधे = पौधे)): तुलसी के पौधे को किसी भी ऐसे पौधे के पास नहीं रखना चाहिए जो कांटेदार हो. अगर आप तुलसी को किसी कांटेदार पौधे के पास रखते हैं, तो तुलसी की ऊर्जा कम हो जाती है. इससे आपके जीवन में भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.
  • तुलसी के पास ना करें ये गलतियां (Tulsi ke Paas Na Karen Ye Galtiyan): लोग अक्सर अपने घर की बालकनी में तुलसी लगाते हैं और उसके आसपास ही सिगरेट, शराब आदि का सेवन करने लगते हैं. आपको ये गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं. आपको तुलसी के पास कभी भी सिगरेट, शराब, मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • स्टबिन ना रखें (Dustbin Na Rakhen): आपको तुलसी के पौधे के पास डस्टबिन रखने से भी बचना चाहिए. अगर आप तुलसी के पास डस्टबिन रखते हैं तो तुलसी मुरझा सकती है और तुलसी का प्रभाव भी कम हो सकता है. आप तुलसी के पास जितनी ज्यादा सकारात्मकता रखेंगे, आपके जीवन में उतनी ही ज्यादा सकारात्मकता आएगी.