Vastu Tips: नवविवाहित जोड़े के बेडरूम में नहीं होनी चाहिए यह चीजे, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाये यह वास्तु टिप्स

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: विवाह के बाद हर कपल यही चाहता है कि उनका जीवन खुशियों और सौहार्द में बीते. इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करके व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकता है. शादी के बाद नया घर हो या फिर कमरा, हर कपल उसे सजाने और संवारने में लगा रहता है. लेकिन कई बार लोग इस चक्कर में यह भूल जाते हैं कि सजावट के साथ-साथ वास्तु के अनुसार शुभ-अशुभ का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को नवविवाहित जोड़े के कमरे में रखने से मना किया गया है.

यह भी पढ़े- Rashifal: बेहद शुभ है जून का महीना इन मूलांक वालो के लिए, जानें जन्मतिथि से भविष्यवाणी

अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया, तो जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कभी-कभी तो ये बातें रिश्तों में कटुता और तलाक तक की वजह बन जाती हैं. तो आइए जानते हैं कौन सी चीजें नवविवाहित जोड़े के कमरे में नहीं रखनी चाहिए-

  • क्रोधित जानवरों की तस्वीरें या मूर्तियां ना रखें: नवविवाहित जोड़े के बेडरूम में गुस्से वाले जानवरों या जीवों की तस्वीरें लगाने से बचें. इसके अलावा, उनके कमरे में देवी-देवताओं की क्रोधित या भयानक मुद्रा वाली तस्वीरें भी नहीं होनी चाहिए. अगर हो सके तो कमरे में देवी-देवताओं की कोई भी तस्वीर न रखें.
  • पूजा घर या पूजा का सामान ना रखें: नवविवाहित जोड़े के कमरे में पूजा घर या मंदिर नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं, उस कमरे में पूजा के बर्तन, पूजा का सामान, गंगाजल आदि भी रखने से बचें.
  • शीशे का सही दिशा में होना जरूरी: नवविवाहित जोड़े के कमरे में शीशा लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शीशा कभी भी सिरहाने या पैरों के पास नहीं लगाना चाहिए. यही नहीं, बेडरूम में सिरहाने के पास दीवार पर घड़ी या फोटो फ्रेम भी ना लगाएं.
  • पूर्वजों की तस्वीरें ना लगाएं: वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, नवविवाहित जोड़े के कमरे की दीवारों पर पूर्वजों और मृत व्यक्तियों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
  • धार्मिक किताबें ना रखें: अगर नवविवाहित जोड़े के कमरे में कोई धार्मिक किताब, पुराण, चालीसा आदि रखी हुई है, तो उन्हें तुरंत बेडरूम से हटा दें.
  • कमरे के नीचे ना रखें धारदार चीजें: बेडरूम में बिस्तर के नीचे कोई भी धारदार वस्तु या कबाड़ का सामान ना रखें.

यह भी पढ़े- Brahma Muhurta: सुख-समृद्धि पाने और सफलता पाने ब्रह्म मुहूर्त में करे यह काम, सफलता के खुल जायेंगे द्वार

वास्तु शास्त्र में बताई गई इन बातों का ध्यान रखकर वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्यार बढ़ता है. वहीं, इन बातों को नजरअंदाज करने पर जीवन में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी आ सकती हैं.