MP Weather: मध्य प्रदेश में तूफानी गर्मी का कहर, 20 साल में दूसरी बार टूटा तापमान का रिकॉर्ड!

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

MP Weather: मध्य प्रदेश में तूफानी गर्मी का कहर, 20 साल में दूसरी बार टूटा तापमान का रिकॉर्ड! मध्य प्रदेश में सूरज आग उगल रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है. सोमवार को प्रदेश में तापमान ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में 48 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. पिछले 20 सालों के इतिहास में मध्य प्रदेश में ऐसा तापमान दूसरी बार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस झुलसाने वाली गर्मी से कब मिलेगी राहत, बारिश कब शुरू होगी? इसे लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

यह भी पढ़े : – Business Idea: गांव कस्बे में शुरू करे ये छोटा सा बिजनेस कुछ ही समय में होने लगेगी मोटी कमाई…

20 सालों में दूसरी बार इतना ज्यादा तापमान

सोमवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री पहुंच गया, जो कि मध्य प्रदेश के इतिहास में 20 सालों में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 13 मई 2022 और 14 मई 2022 को भिंड में तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े : – Kheti kisani: सबसे अलग है ये धंधा सुपारी खेती कर कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे करे खेती…

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट!

मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर मंगलवार के लिए कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शाजापुर में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है.

बादल लाएंगे बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

नौतपा में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जल्द ही मध्य प्रदेश में मानसून प्रवेश करने वाला है और इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मध्य प्रदेश में मानसून आने की तारीख 15 जून है, वहीं भोपाल में मानसून आने की तारीख 18 जून है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई के आसपास केरल में मानसून आ जाएगा, जबकि मध्य प्रदेश में मानसून 2024 के 15 जून के आसपास आने की संभावना है. जिसके बाद प्रदेश में अच्छी बारिश होगी और गर्मी से राहत मिल जाएगी.

इन जगहों पर पड़ी थी लू

सोमवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में लू चली और भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला. मध्य प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि 12 शहरों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा. दतिया में 47.4 डिग्री, गुना में 47.2 डिग्री, खजुराहो में 47.1 डिग्री और दमोह में 47.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.