घर पर बनाये बनारस की फेमस टमाटर चाट, स्वाद ऐसा की हमेशा रहेगा याद, जाने बनाने की आसान विधि

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
घर पर बनाये बनारस की फेमस टमाटर चाट, स्वाद ऐसा की हमेशा रहेगा याद, जाने बनाने की आसान विधि

घर पर बनाये बनारस की फेमस टमाटर चाट, स्वाद ऐसा की हमेशा रहेगा याद, जाने बनाने की आसान विधि। क्या आपको भी चाट खाना बहुत पसंद है। और शाम के नाश्ते में अलग-अलग तरह की चाट बनाकर खाना पसंद करते हैं तो इस बार घर पर ट्राई करें बनारस की मशहूर टमाटर चाट। इस चटपटी टमाटर की चाट को खाने के बाद आपको घर बैठे ही बनारस के घाटों की याद आने लग जाएगी। तो चलिए आपको बातते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में।

यह भी पढ़े – कुछ चटपटा खाने का है मन तो, 5 मिनट में बनाये मुंबई स्पेशल भेल, जाने बनाने की विधि

टमाटर चाट बनाने के लिए जरुरी सामान

  • 4-5 कटे हुए टमाटर
  • 1/2 कप उबला हुआ सफेद मटर
  • एक उबला हुआ आलू
  • एक कटी हुई प्याज
  • एक चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
  • तीन से चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच काला नमक
  • एक चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • एक चम्मच (स्वादानुसार) इमली की चटनी
  • 1/2चम्मच (स्वादानुसार) धनिया चटनी
  • नमक स्वादानुसार
  • 4 चम्मच तेल या देसी घी

यह भी पढ़े – इस आसान तरीके से घर पर बनाएं मसालेदार भरवां करेले, स्वाद ऐसा की सब करेंगे तारीफ, जाने विधि

टमाटर चाट बनाने की आसान विधि

  1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में तीन बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म कर ले।
  2. फिर इसमे अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर प्याज को गुलाबी होने तक भुनें. अब इसमे टमाटर और 1/2 छोटा चम्मच नमक मिलाकर पांच मिनट तक धीमी आंच पर पका ले।
  3. अब इसमें गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर इसे चलाते हुए दो से तीन मिनट तक मध्यम आंच पर भून ले।
  4. उसके बाद इसमें आलू मिलाएं और दो मिनट तक भुनें. इसके बाद इसमें उबला मटर, आधा कप पानी मिलाएं और इसे धीमी आंच पर दो मिनट तक पका ले।
  5. इसके बाद इसमें हरी चटनी, खट्टी मीठी चटनी, हरा धनिया और स्वादानुसार काला नमक डालें और फिर गैस बंद कर दें।
  6. अब तैयार सामग्री को कुल्हड़ में या प्लेट में डालें फिर उसके ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज, मिर्च और हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें।